रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

झज्जर से कोसली जा रही हरियाणा रोड़वेज की बस को पीछे से तेज गति से आ रहे एक

झज्जर : झज्जर से कोसली जा रही हरियाणा रोड़वेज की बस को पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। बस सवारियों से खचाखच भरी थी। हादसे में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। जिन्हें राहगिरों की मदद से उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां एक महिला सहित तीन लोगों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। 
हादसे में रोड़वेज व ट्रक चालक दोनों को चोट आई है। हादसा यहां कस्बा छुकछवास के पास हुआ। जानकारी अनुसार हरियाणा रोड़वेज परिवहन विभाग की एक बस झज्जर से कोसली के लिए सवारियों से खचाखच भरकर चली थी। कस्बा छुछकवास के पास वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था और रोडवेज बस का चालक रास्ता खुलने के इंतजार में बस को सडक़ किनारे लगाए हुए था। उसी दौरान ही पीछे से एक ट्रक तेज गति से आया और उसने सामने सवारियों की भरकर खड़ी इस बस को जोरदार टक्कर मारी। 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सामने खड़े एक अन्य वाहन से जा टकराई। हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को चोट लगने का समाचार है। हादसे में ट्रक चालक जमशेद पुत्र शहीद निवासी अलवर व रोड़वेज बस चालक इन्द्रजीत पुत्र महेन्द्र निवासी दूबलधन माजरा को भी चोट लगी है। हादसे में बस में बैठे 57 वर्षीय हुकम पुत्र प्रभूदयाल निवासी कोंद्रहावली, 60 वर्षीय रोशनी पत्नी अभय सिंह,संतरा पत्नी धूप सिंह निवासी चढ़वाना व र कसुनीता पत्नी शीलकराम निवासी कोट भी घायल हुए है। 
इनमें वृद्धा रोशनी,चालक इन्द्रजीत व ट्रक चालक जमशेद की हालत काफी गंभीर बताई जाती है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया है। उधर हादसे का पता चलते ही पूर्व शिक्षा गीता भुक्कल घटनास्थल का जायजा लिए जाने के बाद नागरिक अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल पूछा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।