सभी विधानसभा में करुंगा रोड शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सभी विधानसभा में करुंगा रोड शो

NULL

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से राज्य भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो करने का आगाज कर दिया है। शनिवार शाम ठीक 5:30 बजे बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध बी के बिहारी मंदिर पहुंचे मनोहर लाल का यहा जोरदार स्वागत हुआ और मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री का खुली जीप में अपनी पार्टी के नेता कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, गोपाल शर्मा के साथ चढ़ गए। एनआइटी पाच नंबर से तीन नंबर और चार नंबर मार्केट होता हुआ जब मुख्यमंत्री का काफिला चार और पाच नंबर चौक पर पहुंचा तो उनके आगे और पीछे लोगों का हुजूम बढ़ता गया। पुरुषार्थियों; भारत-पाक विभाजन के दौरान विस्थापित होकर भारत आए लोग ने अपने घरों से सपरिवार बाहर निकलकर साड्डे मनोहर अपने मुख्यमंत्री का फूलों की बरसात कर जोरदार स्वागत किया।

जगह-जगह ठंडे पानी की छबीलों के बीच गुरुद्वारों के ग्रंथियों द्वारा पटका, कृपाण, तलवार की भेंट की। बडख़ल विधानसभा के मुख्य मार्ग तोरण द्वार, बैनर, होर्डिंग्स से सराबोर थे। रोड शो में जगह-जगह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करने के लिए बाजार, मार्किट प्रधान अपने प्रतिनिधियों के साथए सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधिए विभिन्न शैक्षणिक संगठन, व्यापारिक संगठन सड़क पर पूरे जोश के साथ मौजूद रहे। जहां-जहां से मुख्यमंत्री का रोड शो गुजरा, उसी ओर बनाए गए पॉइंट्स पर लोगों में उनपर पुष्प वर्षा, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट करने की होड़ लग रही थी। रोड शो के लिए तय पॉइंट्स के अतिरिक्त सड़क के दोनों और महिलाए युवा, विभिन्न समुदाय के लोग अपने घरों से निकलते हुए उमड़ पड़े। उनके जोश को अनुशासन में बरकरार रखने के लिए पुलिस द्वारा तत्काल प्रबंध करते हुए पुरुषए महिला जवान रस्सियों के साथ तैनात किया गया।

बीके चौक पर मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों नागरिकों तथा केएल मेहता कालेज के पास अंध महाविद्यालय के पास दृष्टिहीन विद्यार्थी मुख्यमंत्री के आगमन की खुशी में पकोड़े तल कर उनका इंतजार कर रही थी। रोड शो के दौरान सांस्कृतिक धमक, घोडिय़ों का नाचए बनचारी के नगाड़े के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रफुल्लित मन से सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो में मुख्यमंत्री का अभिवादन करने के उपरांत लोग काफिले में शामिल होते जा रहे थे। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच भगवा और भाजपा के झंडों को लहराते हुए युवा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ माहौल में रोमांच भर रहे थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।