कैथल में सड़क हादसा : 4 मरे, 7 घायल, 3 गांवों में छाया मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैथल में सड़क हादसा : 4 मरे, 7 घायल, 3 गांवों में छाया मातम

एसआर पेट्रोल पंप के नजदीक गाड़ी रोककर टायर खोलने के बाद सामने खुली दुकान पर पंचर लगवाने लगा।

कैथल : सेगा गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह कठवाड़ गांव से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा की चौंकी पर गया था। शनिवार सुबह वहां से रवाना हुए। वापस आते समय गांव ड्योढ़ खेड़ी के भी कई श्रद्धालु गाड़ी में बैठ गए। कैथल शहर में आने के बाद जैसे ही ढांड रोड पर पहुंचे तो गाड़ी में पंचर हो गया। एसआर पेट्रोल पंप के नजदीक गाड़ी रोककर टायर खोलने के बाद सामने खुली दुकान पर पंचर लगवाने लगा। श्रद्धालु नीचे उतरकर गाड़ी के पीछे बैठ गए। जैसे ही वह पंचर लगवाने के लिए टायर लेकर गाड़ी की तरफ चला तो कुरुक्षेत्र की तरफ से आ रहे एक ट्राला ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी।

कुरुक्षेत्र रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के निकट ट्राला चालक ने पंचर हुई पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा व तीन महिलाएं शामिल है। वहीं दो बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए। दो को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। सभी श्रद्धालु टोहाना के हाकीवाला गांव स्थित बाबा की चौकी पर पूजा-अर्चना के बाद वापस गांव कठवाड़ लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना एसएचओ धर्मपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ट्राला को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पिकअप गाड़ी के चालक सेगा गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह कठवाड़ गांव से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा की चौंकी पर गया था। शनिवार अल सुबह वहां से रवाना हुए। वापस आते समय गांव ड्योढ़ खेड़ी के भी कई श्रद्धालु गाड़ी में बैठ गए। कैथल शहर में आने के बाद जैसे ही ढांड रोड पर पहुंचे तो गाड़ी में पंचर हो गया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।