पंजाब के सामान वेतनमान कर्मचारियों का हक : कर्मचारी संघ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के सामान वेतनमान कर्मचारियों का हक : कर्मचारी संघ

यह जानकारी हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) के राज्य अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप गुलिया महासचिव सतीश सेठी एवं प्रवक्ता

भिवानी : पंजाब के सामान वेतनमान की मांग को लेकर सरकार से हुई बातचीत के बाद भी मांग नहीं माने जाने के बाद कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। रविवार को इस संदर्भ में कर्मचारियों की कोर कमेटी की एक बैठक स्थानीय संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसी कड़ी में सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, निदेशालयों एवं सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के साझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) ने आगामी 31 जुलाई को रोहतक स्थित संघ कार्यालय में आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है। बैठक में समस्त विभागीय संगठनों के प्रधान, महासचिव के अलावा राज्य कमेटी के समस्त पदाधिकारी शिरकत करेंगे। 
1564321638 pf salary
यह जानकारी हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हमसा) के राज्य अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप गुलिया महासचिव सतीश सेठी एवं प्रवक्ता संदीप सांगवान ने दी। उन्होंने कहा, ‘‘उनका संगठन पंजाब के सामान वेतनमान की मांग को लेकर सरकार से कई बार मांग कर चुका है। राज्य में सरकार बनने से पहले भाजपा ने कर्मचारियों से कहा था कि सरकार बनते ही वे पंजाब के सामान वेतनमान देंगे, लेकिन पांच साल का समय बीत जाने के बावजूद सरकार ने उनकी कोई मांग पूरी नहीं की, बल्कि कर्मचारियेां पर लाठी बरसाने का काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रदेश के विधायक और मंत्री पंजाब से भी ज्यादा वेतन और भत्ते ले रहे हैं। लेकिन कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अब कर्मचारियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए 31 जुलाई को रोहतक के संघ कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें सभी पदाधिकारी भाग लेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।