झिंझाना : मेरठ-करनाल हाइवे पर नींद की झपकी आने से स्कार्पियो कार डिवाईडर से टकराते हुए सामने से आ रहे लोहे से लदे ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। मरने वालों में पांच महिलाएं, तीन पुरुष व एक बच्चा है। हादसे में चार लोग घायल है, जिन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ व पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। मेरठ के थाना कंकरखेडा के गांव फाजलपुर निवासी जयकिशन व पल्लवपुरम निवासी राजेन्द्र अपने परिवारों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह दोनों परिवार स्कार्पियो कार में सवार होकर यात्रा से वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव लक्ष्मणपुरा के निकट पहुंची तो कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाईडर से टकराते हुए सामने की ओर से आ रहे लोहे से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में कार सवार जयकिशन पुत्र रतन सिंह, नीतू पत्नी जयकिशन, जयदेव पुत्र रतन सिंह, निधि पत्नी जयदेव व आकाश पुत्र जयदेव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमवती पत्नी रमेश, संगीता पत्नी राजेन्द्र, हनी पुत्र राजेन्द्र निवासीगण पल्लवपुरम, सावित्री पत्नी बलवंत निवासी शोभापुर की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में अर्पणा पुत्री रतन सिंह, राजेन्द्र पुत्र रमेशचंद, ओम पुत्र जयकिशन व ट्रक चालक योगराज निवासी होशियारपुर, पंजाब घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– रवि गहलोत