पर्यावरण को शुद्ध रखना हर शहरवासी का दायित्व: कुरैशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्यावरण को शुद्ध रखना हर शहरवासी का दायित्व: कुरैशी

NULL

बल्लभगढ़: पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी ने कहा है कि पर्यावरण को शुद्ध रखने का दायित्व प्रत्येक शहरवासी का है और इस दायित्व को निभाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा, तभी प्रदूषण पर पूरी तरह से अकुंश लगाया जा सकेगा। श्री कुरैशी आज बल्लभगढ़ शहर थाने में पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्री कुरैशी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज गंभीर समस्याओं में से एक है और इस समस्या का समाधान केवल अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही किया जा सकता है।

उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि हम सभी को एक पौधे लगाकर उसकी पेड बनने तक देखभाल करें ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। पेट्रोल पम्प पर तेल के लिए हैल्मेट अनिवार्य किए जाने के मुद्दे पर पुलिस कमिश्रर श्री कुरैशी ने कहा कि यह कदम दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। जिला पुलिस ने जिलेभर के पेट्रोल पम्प संचालकों से मिलीभगत करके यह नियम लागू किया है, इससे जो लोग हैल्मेट नहीं लगाते वह हैल्मेट लगाना शुरू कर देंगे।

– सुरेश बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।