गुरुग्राम : उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा कि भारत विकास परिषद ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा उपक्रम शुरू किया है। सच में निस्वार्थ सेवा करना ही आनंद देता है। आम लोगों को इलाज के लिए बेहतर साधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी समाज के सामर्थ लोगों की है। भारत विकास परिषद का विवेकानंद आरोग्य केंद्र ऐसे ही सामर्थ लोगों के सहयोग से बना है। यह बात उन्होंने यहां सेक्टर-12 में गैर सरकारी आरोग्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कही। इस मौके पर मंत्री अनिल विज, विपुल गोयल समेत आरएसएस के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस विवेकानंद आरोग्य केंद्र पर दस करोड़ की लागत आई है। भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा द्वारा इसका निर्माण कराया गया है।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर गणेशी लाल ने उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में लगी संस्थाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएं, ताकि गरीब और लाचार व्यक्ति को कम कीमत या फिर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। कोई भी व्यक्ति उपचार के अभाव में न मरे, इसका हमें खास ख्याल रखना होगा। हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है, लेकिन 70 वर्षों की आजादी के बाद भी गरीब लोगों को न तो सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा मिली और ना ही सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा मिल पाई। ऐसी स्थिति में प्राइवेट संस्थाओं ने इन्हें संभाला है। भारत विकास परिषद् लंबे समय से ऐसी सेवाएं निस्वार्थ भाव से करने में लगी हुई है। विज ने कहा कि सस्थाएं समाज का कर्ज उतारने का माध्यम है। हमें समाज की चिंता करनी चाहिए।
बेटियां ही कर सकती हैं ग्लोबल आतंकवाद का सफाया: प्रो. गणेशी लाल
विज ने कहा कि सरकारी संस्थानों में लोगों को अच्छी मेडिकल सेवाएं मिले, इसके प्रयास हमारी सरकार कर रही है। 14 जिलों में डायलिसिस सेंटर खोले। सरकारी प्रयास से दो लाख रुपए का स्टंट 40 हजार में दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकार के प्रयास का नतीजा ही है कि बीपीएल कैटेगरी के कुछ लोगों को मात्र पांच रुपए में भी स्टंट डाला गया। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंदर चांद गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वाधवा, रामराय उदासीन आश्रम के महाराज श्री राघवानंद, वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, प्रान्त संघचालक पवन जिंदल, प्रान्त प्रचारक विजय कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर आरोग्य केंद्र को बनाने में सहयोग देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
– सतबीर, अरोड़ा, तोमर