नई दिल्ली: बदलते दौर में आज हम कहीं न कहीं अपने संस्कारों से ही दूर होते जा रहे हैं। अपनी जड़ों से तो हम कट ही रहे हैं साथ ही अपने उन बुजुर्गों का सम्मान करना भी हम भूल चुके हैं जिनकी उंगली पकड़कर हमने चलना सीखा है। आज समय है युवा और अनुभवी पीढ़ी में तालमेल लाने का ताकि हम उन्हें बता सके कि हमारे बुजुर्ग अनमोल हैं और इनकी सेवा ही हमारा परमधर्म है। उक्त उद्गार करनाल से भाजपा सांसद व पंजाब केसरी दिल्ली के प्रधान संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। सांसद चोपड़ा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब द्वारा शकूरपुर स्थित सामुदायिक भवन में हिन्द समाचार पत्र प्रकाशन समूह के संपादक अमर शहीद रमेश चन्द्र के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ब्ल्यू कार्ड धारकों के लिए आयोजित सहायता वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस दौरान ब्ल्यू कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां डाक्टरों की विशेष टीम ने 150 से अधिक बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की। श्री चोपड़ा ने इस दौरान यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब कोई राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि यह वह मंच है जहां सभी धर्मों, जाति व समुदाय के लोग एकजुट होकर सेवा भाव से कार्य करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र सिंह चड्ढ़ा मौजूद थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि माता-पिता से ही हमारा संसार है। माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा हमारा कर्त्तव्य है।
जिस तरह हम अधिकारों के प्रति जागरूक होते हैं उसी प्रकार हमें अपने कर्त्तव्यों का भी पालन करना होगा। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद बलबीर सिंह कक्कड़ ने अपना निजी उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने विदेशों व स्वदेश में अच्छा कारोबार किया लेकिन मन को शान्ति तभी मिलती है जब हम सेवा करें। कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा के दिशा-निर्देशों में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पंजाब केसरी दिल्ली के निदेशक आदित्य नारायण चोपड़ा, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एच.एस. फुलका, स्थानीय विधायक जितेन्द्र तोमर, पार्षद अशोक गंगवाल, पार्षद राजीव यादव, पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह शंटी, समाज सेविका टीना चड्ढा, समाज सेवी पंकज मल्होत्रा उनकी धर्मपत्नी सोनिया मल्होत्रा, चौपाल निदेशक भोला नाथ विज, भारत विकास परिषद से राजकुमार जैन, रोटी बैंक के निदेशक राजकुमार भाटिया, समाज सेवी प्रदीप जिंदल उनकी धर्मपत्नी रोहिता जिंदल, समाजसेविका अनुभा जैन, समाज सेवी राम अवतार अग्रवाल, करनाल बाह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बडोत, धर्मपाल शांडिल्य सहित कई गणमान्य लोग व वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के शाखा प्रमुख उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति भोग, एकता मिशन, रामाजी लुधियाना, ट्रेसर शूज, अश्विनी कुमार तलवार, नंदा अग्रवाल, रश्मि गोयल, राम गोपाल गोयल, मेहरा साड़ी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। दधीचि देह दान समिति द्वारा लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया। समिति ने बताया कि अंगदान से मिल सकता है किसी को नया जीवन। कार्यक्रम में मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरीश चोपड़ा ने किया।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– भारत कपूर