देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया

NULL

केशव विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोड़ ने भारत की स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने एवं भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पटौदी के ग्राम पहाड़ी में कारगिल के शहीद अनिल यादव के स्मारक स्थल पर ‘संकल्प’ समारोह का आयोजन कर बच्चों एवं ग्रामीणों को देश के विकास में योगदान देने का संकल्प करवाया। समारोह का शुभारम्भ शहीद अनिल यादव की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के कमिश्नर दिनेश शास्त्री ने कहा कि देश जाति, धर्म, पंथ एवं सम्प्रदाय से उपर होता है।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे बड़े होकर अपने देश एवं समाज के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करें। समारोह में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य भूप सिंह ने बच्चों के देश के वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की तथा विस्तार से शहीद अनिल यादव के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से संकल्प करवाया कि वे भारत को गरीबी, सम्प्रदायवाद एवं भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ, तथा सुंदर बनाएंगे तथा देश को पुन: विश्व का सिरमौर बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या निर्मल पोपली ने भी अपने विचार रखे तथा पहाड़ी के सरपंच प्रदीप यादव, पूर्व सरपंच विजय यादव, पूर्व सरपंच नरेंद्र पहाड़ी, गजराज, भरत सिंह, विजय सिंह, नरेंद्र, सतपाल, मंदिर कमेटी के प्रधान बाबू लाल, बिल्लू पंच, सूरजभान पंच, मिश्री, सुनीता, लखपत, नेहा, नरेश, वीरेंद्र तथा सोहन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। बाद में शहीद अनिल के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।