चंडीगढ़ : 5वें राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट आज कैबिनेट उपकमेटी को सौंप दी गई। उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर, 2017 को आयोग की रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रस्तुत की गई थी। बाद में मुख्यमंत्री ने इसका अध्ययन करने के लिए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन की एक उप-समिति बनाई थी। इस अवसर पर 5वें राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव डा. विवेक जोशी, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुक्चख्य सचिव पी राघवेंद्र राव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण, अनुराग रस्तोगी व सुधीर राजपाल भी उपस्थित थे।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
(आहूजा)