रेनू हत्याकांड को लेकर पुलिस कप्तान से मिले लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेनू हत्याकांड को लेकर पुलिस कप्तान से मिले लोग

NULL

पिनगवां: नूंह के मेवात माडल स्कूल मे रेनू की हत्या को लगभग एक माह बीतने को है, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में एक भी आरोपी को गिरफतार ना करने से जहां परिवार को इस मामले का दुख सताए जा रहा है वहीं 36 बिरादरी के लोग भी पुलिस की कार्यवाही से सन्तुष्ट नजर नही आ रहे हैं। गुरूवार को इस मामले में कार्यवाही करने व अभी तक इस मामले की कार्यवाही जानने के लिए जिला पार्षद जगन सिंह, जिला पार्षद हाजी जमील, जिला पार्षद ईकबाल अडबर, पार्षद मदन तंवर सहित कई लोग मेवात की पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन से मिले और उन्होंने इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी करने व आरोपियों को गिरफतार करने की मांग की। आपको बता दें कि लगभग एक माह पहले नूंह के मेवात माड़ल स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा रेनू का शव मिला था।

जिसकी सुचना मिलते ही सभी समाज के लोगों ने इसकी सच्चाई सामने लाने और पुलिस को जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग प्रदर्शन कर की थी। पुलिस ने उस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल, वार्डन सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन काफी दिन बीत जाने पर भी इस मामले में कोई कार्यवाही नही हुई तो समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर आईजी व गुडगावं मंडल आयुक्त से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की। जिस पर मेवात की पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने इसकी जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की। लेकिन समाज के मुख्य लोगों सहित पीडित परिवार के लोग अब तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने से सन्तुष्ट नजर नही आए। जिसको लेकर उन्होंने गुरूवार को मेवात पुलिस कप्तान से इस मामले की जल्द से जल्द कार्यवाही करने और इस मामले में सभी आरोपियों को गिाफतार करने की मांग की।

मृतक लडकी के पिता रोताश ने बताया कि उन्हें कहीं लग रहा है कि इस मामले की जांच को कहीं भटकाया जा रहा है। जिससे इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर दिखाई नही दे रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई इंसाफ मिलता हुआ नही दिखाई दे रहा है। जिससे उनका पूरा परिवार काफी परेशान है। जिला पार्षद जगन सिंह ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो वो सभी 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर नूंह में विरोध प्रर्दशन करेंगे।

क्या कहती है मेवात पुलिस कप्तान: मेवात की पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम गठित की है और इस जांच में बड़ी तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– आस मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।