450 पुरुष व 75 महिला सब इंस्पेक्टरों की भर्ती जल्द : संधू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

450 पुरुष व 75 महिला सब इंस्पेक्टरों की भर्ती जल्द : संधू

NULL

बल्लभगढ़ : हरियाणा के डीजीपी बलजीत सिंह संधू ने कहा है कि प्रदेश में जांच अधिकारियों की कमी पूरी करने के लिए विभाग द्वारा 450 पुरुष सब इंस्पेक्टर और 75 महिला सब इंस्पेक्टर भर्ती कर रहे है। लेकिन उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने में एक साल लगेगा। हमने सरकार से मंजूरी लेकर सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर भर्ती किये है, जो जांच में पुलिस को काफी सहयोग करेंगे। अभी ये केवल एक साल के लिए भर्ती किये जाएंगे और जरूरत होगी तो इनका कार्यकाल बढ़ाया भी जाएगा। श्री संधू आज बल्लभगढ़ के आईएमटी परिसर में नए सदर थाने का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डीजीपी संधू ने कहा कि हरियाणा के पंचकूला में स्थापित किया जा रहा केंद्रीय कन्ट्रोल रूम में 650 गाडिय़ां भी खरीदी जा रही है। इसमें हर थाने में 2 पीसीआर वैन होगी। डीजीपी की माने तो केंद्रीय कंट्रोल रूम से लोगों को काफी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी जोड़ा जाएगा। लोग कंट्रोल रूम को सूचना देंगे तो पंचकूला से सीधी सूचना जाएगी और पीसीआर पीड़ितों की सुनवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस लोगों को भयमुक्त शासन उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और पुलिस विभाग को आधुनिक बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है।

संधू ने कहा कि जनता व पुलिस में आपसी तालमेल व सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए भी हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है और संगोष्ठी व कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुलिस का मित्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जनता पुलिस की आंख-कान बन सके, जिससे अपराधों पर रोकथाम लगाई जा सके। इससे पूर्व डीजीपी श्री संधू का यहां आने पर मौजिज लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर थाना सदर प्रभारी अशोक कुमार सहित अनेकों थाने के पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– सुरेश बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।