हिसार : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कुछ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से सांसद दुष्यंत चौटाला के खिलाफ‘अति जल्दबाजी’में लगाए गए अनुशासनहीनता के आरोपों पर पुनर्विचार करने की अपील आज की। इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं हांसी हलके से विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे धारासिंह मेहंदा, वरिष्ठ नेता एवं हिसार के पूर्व जिला प्रवक्ता राजमल काजल, व्यापार प्रकोष्ठ के हिसार जिला महासचिव दलबीर पंवार, महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला प्रवक्ता जोगेंद, सिंह, कर्मचारी प्रकोष्ठ, रोहतक के जिला महासचिव बलजीत राठी, हिसार के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुंशीराम बेनीवाल एवं करनाल के वरिष्ठ किसान नेता रविंद, काजल ने यह अपील की है।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने 2013 में पार्टी पर आए संकट के मद्देनजर अपनी उच्चतर पढ़ई का बलिदान देकर पार्टी के लिए कड़ मेहनत की है। उनसे अनुशासनहीनता की बात तो दूर इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। चार जिलों के इनेलो नेताओं ने मामले में गठित अनुशासन समिति से भी अपील की है कि वह लीपापोती न करके मामले की तह तक जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष को असलियत व सच्चाई से अवगत कराए।
उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति मामले के दूसरे पहलू पर भी विचार करके पता लगाए कि कहीं इस प्रकरण को हवा देने में किसी अन्य वरिष्ठ नेता का हाथ तो नहीं है। पार्टी नेताओं ने ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए आशा जताई कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मामले पर पुनर्विचार करते हुए अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखकर निर्णय लेंगे ताकि पार्टी एकजुट होकर प्रदेश के लोगों की सेवा कर सके।