रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी रथ यात्रा होडल से शुरू होकर प्रदेश को भाजपा से खत्म कर चंडीगढ़ में सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि तीन साल इस सरकार को जगाने का प्रयास किया अब जब सरकार जागी नहीं तो मैंने फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में रथयात्रा करुगा। हुड्डा ने कहा कि होडल से यह रथयात्रा शुरु होगी और एक साल तक, चुनाव होने के समय तक, यह रथयात्रा चलेगी और सीधा चंडीगढ़ सम्पन्न होगी। इस सरकार को जगाने का काम तो कर चुका अब इसको भगाने का काम मैं करुंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा शासन का आखिरी साल है, लेकिन प्रदेश में जिस प्रकार के हालात बन रहे हैं ऐसी संभावनाएं हैं कि इसी साल के आखिरी में लोकसभा के साथ ही प्रदेश के विधानसभा चुनाव करा दिए जाएं।
मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री पोलंगी, रुडकी, मुंगाण, बखेता, हुमांयूपुर, कंसाला, आसन व भलौट गांवों जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज किसान का बुरा हाल है, गरीब आदमी बेहाल है, लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई ये सरकार जागी नहीं। अब इस सरकार से संघर्ष करने का समय आ गया है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान लगभग 44,000 करोड रूपए की लागत से बिजली के पांच नये प्लांट लगवाए और 8,000 मेगावाट बिजली पैदा करने का काम किया, 1600 करोड रुपये के बिजली के बिल माफ किये, बिजली सस्ती की, लेकिन चार साल में इस सरकार ने एक भी यूनिट बिजली बनाने काम नहीं किया, बल्कि झाड़ली और यहां की हरियाणा के हिस्से की बिजली को केंद्र सरकार को सरेंडर करने का काम किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 27000 करोड रुपये से 2,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाने का काम किया। जबकि भाजपा सरकार ने हर साल 11 किलोमीटर सड़क बनाने का भी काम नहीं किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संत कुमार, जयदीप धनखड़, कृष्णमूर्ति हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– मनमोहन कथूरिया