जल्द शुरू होगा हरियाणा व दिल्ली में रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द शुरू होगा हरियाणा व दिल्ली में रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट

चंडीगढ़ : पानीपत व इसके आसपास के इलाकों से रोजाना अपने रोजगार के लिए दिल्ली जाने वालों के

चंडीगढ़ : पानीपत व इसके आसपास के इलाकों से रोजाना अपने रोजगार के लिए दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब पानीपत व दिल्ली के बीच का रास्ता महज 45 मिनट में तय होगा। राजधानी दिल्ली व हरियाणा के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजैक्ट पर अगले महीने काम शुरू होने जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो अगले दो साल के भीतर पानीपत व सोनीपत से रोजाना दिल्ली जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने इस प्रोजैक्ट के लिए सर्वे को हरी झंडी प्रदान कर दी है।
कहां से चलेगी कहां रुकेगी रैपिड ट्रेन
नए प्लान के तहत ट्रेन दिल्ली के सराय कालेखां से चलेगी। आरपी से कश्मीरी गेट तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर होगा। बुराड़ी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली, केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने हाईवे के साथ पूर्व की तरफ स्टेशन बनेगा। मुरथल गन्नौर में पूर्व पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन होंगे। हसनपुर के पास डिपो बनेगा। समालखा में पावटी रोड पर, पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाइपास पर, मिनी सचिवालय के सामने स्टेशन बनेगा। फिर बरसत रोड से होते हुए ड्रेन नंबर दो के पास भैंसवाल के पास अंतिम स्टॉपेज डिपो बनेगा।
क्या है रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजैक्ट
दिल्ली व पानीपत के बीच रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा वर्ष 2013 में ही हो गई थी लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार में तालमेल की कमी के कारण प्रोजेक्ट रुका था। पिछले साल दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में इस प्रोजैक्ट का रास्ता साफ हो गया। बैठक में शहरी विकास एवं संसदीय मामलों के तत्कालीन केन्द्रीय ने सीएम मनोहर लाल से इस बारे में चर्चा की और काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। 
इस प्रोजेक्ट के निर्माण में नई जमीन खरीदना बड़ी चुनौती थी। ऐसे में इसका हल निकालते हुए अब हाईवे के साथ पूर्व की साइड में एलिवेटेड रैपिड रेल कॉरीडोर बनाना तय किया गया है। यह कॉरिडोर एनसीआर से जुड़े 72 हजार करोड़ रुपए के आरआरटीएस का एक हिस्सा है। दिल्ली-पानीपत के अलावा दिल्ली-अलवर (180 किमी) और दिल्ली-मेरठ (90 किमी)  रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल है। 
विकास मंत्रालय एनसीआरपीबी को 2814 करोड़ रुपए, दिल्ली सरकार को 684 करोड़ और हरियाणा सरकार को 2129 करोड़ रुपए देने होंगे। 7502 करोड़ का कर्ज तथा 5627 करोड़ पीपीपी से जुटाए जाएंगे। दिल्ली से पानीपत तक इस पर अनुमानित 130 करोड़ प्रति किलोमीटर खर्च आएगा।
हरियाणा के किन हिस्सों से निकलेगी रैपिड ट्रेन
रैपिड रेल की लाइन 111 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें 88.7 किलोमीटर हरियाणा में है। पानीपत में इसके 5 स्टेशन बनाए जाएंगें, वहीं भैंसवाल गांव में करीब 125 एकड़ में डिपो तैयार किया जाएगा। यहां इसके लिए पंचायती जमीन को लिया जाएगा। रैपिड ट्रेन के कोच 22 मीटर लंबे होंगे। रेल से उलट इसमें लगेज स्पेस भी होगा। हर स्टेशन करीब 5 एकड़ में होगा। 
सोनीपत के जिला नगर योजनाकार अधिकारी अरविंद्र ढुल ने बताया नए प्लान के तहत हाईवे के साथ पुल पर ट्रेन चलेगी। पानीपत में हरिद्वार बाईपास की ओर हाईवे के साथ ड्रेन नंबर एक की सिंचाई विभाग की जमीन है। इसके ऊपर स्टेशन बनाया जाएगा। पानीपत में सचिवालय के पास स्काईलार्क, सर्कस मैदान पीडब्ल्यूडी कार्यालय की जमीन को मिलाकर स्टेशन बनना तय किया है।
 
– राजेश जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।