हत्या से पहले महिला के साथ हुआ था रेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हत्या से पहले महिला के साथ हुआ था रेप

झज्जर जिला स्थित थाना साल्हावास के अन्तर्गत आने वाले गांव बिलौचपुरा में बीती देर शाम हुई एक महिला

झज्जर : झज्जर जिला स्थित थाना साल्हावास के अन्तर्गत आने वाले गांव बिलौचपुरा में बीती देर शाम हुई एक महिला की हत्या के मामले में अब नया मोड आ गया है। महिला की हत्या किए जाने से पहले उसके साथ रेप करने की घटना को अंजाम दिया गया था। रेप करने वाले आरोपी कौन लोग है और इस घटना के पीछे असली वजह क्या है इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचने व आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए कई टीमों का गठन किया है। मामले का खुलासा जल्द से जल्द समय रहते हो सके इसके लिए एसपी पंकज नैन की तरफ से एक लाख का ईनाम भी घोषित किया गया है।

यहां यह भी बताना मुनासिब होगा कि इसी गांव में ऐसा ही मामला चार माह पहले भी हुआ था। जब एक महिला अपने घर में ही इसी नग्र हालत में मृत पाई गई थी। लेकिन इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए मृतका के मायके वालों ने पुलिस व यहां के मंत्री के सामने अपनी खूब ऐडिय़ां रगड़ी, लेकिन न तो मामले का खुलासा हो पाया और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी। जिसका परिणाम यह हुआ कि इसी गांव में अब एक ओर महिला का शव नग्र हालत में खून से लथपथ बीती देर शाम उसके घर में ही मिला। हांलाकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए बीती रात ही झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया था।

गा‌जियाबाद : मुरादनगर में मस्जिद की छत पर 7 वर्षीय लड़की का शव मिला, रेप की पु‌‌ष्ट‌ि हुई

लेकिन मामले की गंभीरता को भांपकर स्वयं एसपी पंकज नैन गुरूवार को गांव बिलौचपुरा पहुंचे और घटनास्थल का बारीकि से मौका-मुआयना किए जाने के बाद वहां छानबीन की और लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो उसके बाद एसपी की तरफ से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक लाख का ईनाम घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी भेजा गया। जिसने वहां से प्रमाण भी जुटाएं। उधर घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में चार माह के अन्रताल में इस प्रकार की दूसरी घटना है। पहली घटना मामले में तो पुलिस के हाथ पहले ही खाली है,दूसरी घटना को भी अंजाम देकर एक तरह से पुलिस को आरोपियों ने चुनौती दे डाली है।

यहां बता दें कि बीती शाम झज्जर जिले के गांव बिलौचपुरा में 45 वर्षीय सुशीला नामक महिला का शव उसके घर में ही नग्र हालत में मिला था। महिला के हाथ रस्सियों से बंधे हुए थे। घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी। वही इस मामालें में जिला पुलिस अधिक्षक पंकज नैन का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शुरूआती जांच में लग रहा है कि महिला के साथ रेप करके हत्या की गई है। पुलिस ने एसआइटी टीम का गठन कर दिया है। साथ आरोपियों की पहचान कर जानकारी देने वालो को एक लाख इनाम भी दिया जाएगा। एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जााएगा।

(विनीत नरुला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।