राव नरवीर-गुर्जर ने निकाली पदयात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राव नरवीर-गुर्जर ने निकाली पदयात्रा

राव नरबीर ने केंद्रीय सामाजिक न्यायिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र

फर्रुखनगर : हरियाणा के लोक निर्माण, वन, वास्तुकला तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय सामाजिक न्यायिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से ग्राम पदयात्रा निकाली। आयोजित ग्राम पद्यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। इस पद्यात्रा में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी उपस्थित थे। यह पदयात्रा गांव दरबारीपुर- हसनपुर से शुरू हुई जिस के बाद यह यात्रा गांव खटोला, सीएचडी एवेन्यू ,गांव फाजिलपुर कासाबेला, टिकरी, इस्लामपुर तथा हंस एनक्लेव होते हुए सम्पन्न हुई।

गांव दरबारीपुर-हसनपुर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकहित, लोक कल्याण व लोगों की भलाई करने वाली सरकार है, जो ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अवधारणा पर काम करने में विश्वास रखती है जबकि कांग्रेसी लूट, भ्रष्टाचार, बेईमानी व परिवारवाद की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बिना सत्ता के इस प्रकार छटपटा रहे हैं जैसे बगैर पानी के मछली और यदि कांग्रेसी अगले 5 साल भी सत्ता में नहीं आए तो इनका देश व प्रदेश से सफाया हो जाना लगभग तय है।

डायरिया की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों की होती है मृत्यु : राव नरबीर

– हंसराज यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।