पंचकूला हिंसा मामले में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचकूला हिंसा मामले में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली जमानत

बाला जेल में हनीप्रीत आज या फिर कल बाहर आ सकती हैं।हनीप्रीत की जमानत याचिका पर जस्टिस सुरेंद्र

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से जमानत मिल गई। 2017 में पंचकुला में दंगा भड़काने के मामले में हनीप्रीत को जमानत दी गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों पर से राजद्रोह की धारा हटा दी थी। हनीप्रीत कोर्ट में सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। 
मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को तय की गई है। अंबाला जेल में हनीप्रीत आज या फिर कल बाहर आ सकती हैं।हनीप्रीत की जमानत याचिका पर जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता ने फाइल देखते ही सुनवाई से इंकार कर दिया था। हनीप्रीत ने याचिका में बताया था कि इन दंगों की साजिश रचे जाने को लेकर 27 अगस्त 2017 को शिकायत दर्ज करवाई गई थी, तब शिकायत सिर्फ आदित्य इंसा और सुरिंदर धीमान के खिलाफ ही दर्ज की गई थी। 

रामदास अठावले बोले- शिवसेना के पास भाजपा के साथ सरकार बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं

बता दें कि पंचकूला में 2017 को भड़के दंगों के मामले में एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हिंसा भड़काने की आरोपी है। कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद वो अंबाला जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।