राम रहीम को सताई बेटी की याद, गेस्ट लिस्ट में लिखा सबसे पहले हनीप्रीत का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम रहीम को सताई बेटी की याद, गेस्ट लिस्ट में लिखा सबसे पहले हनीप्रीत का नाम

NULL

साध्वी यौन शोषण केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन को एक लिस्ट सौंपी है, जिसमे 10 लोगों के नाम है। इस लिस्ट में उनका नाम है जो उससे मिलने जेल में आएंगे। राम रहीम ने इस लिस्ट में अपनी सबसे करीबी और पापा की प्रिंसेसेस पुत्री हनीप्रीत का नाम सबसे पहले लिखा है।

honeypreet

इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों और दामाद, बेटा , बहु और डेरे की देखभाल करने वाले कुछ प्रमुख लोगों का नाम दिया है। ये ही नहीं उसने फोन पर बात करने के लिए हनीप्रीत और चरणजीत का मोबाइल नंबर भी दिया है।

ram rahim family

बताते चले कि जेल नियम के हिसाब से कैदी से मिलने के लिए आने वाले लोगों की लिस्ट पहले से ली जाती है। इसके तहत राम रहीम ने पहली लिस्ट में हनीप्रीत का नाम नहीं दिया था। इस पर हर कोई हैरान रह गया था। लेकिन इस बार हनीप्रीत का नाम दिया गया है, जो फिलहाल फरार बताई जा रही है।

ram rahim

गौरतलब, राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है। वहां वह कैदी नंबर 8647 के नाम से रह रहा है। वहीं, उसे माली का काम दिया गया है, जिसके एवज में उसे 40 रुपये रोज मेहनताना मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।