रेप मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम दोषी करार , हेलीकॉप्टर से लेकर जा रहे है रोहतक जेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेप मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम दोषी करार , हेलीकॉप्टर से लेकर जा रहे है रोहतक जेल

NULL

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है। बता दे कि CBI कोर्ट में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा। वही फैसला सुनते ही राम रहीम कोर्ट में अपने होश खो बैठे।

ram rahim and court

आपको बता दे कि राम रहीम कोर्ट से सीधा जेल जा रहे हैं उन्हें कस्टडी में लिया गया है। सूत्रों के हवाले से बता जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल ले जा रहा है । वही राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर से देशभर में फैले राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है।

jail 4

बता दे कि कोर्ट इस मामले में राम रहीम को 7 साल की सजा सुना सकती है। नियमों के मुताबिक अगर किसी अभियुक्त को पांच साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे ऊपरी कोर्ट से जमानत लेनी होती है। यानी बाबा राम रहीम को अब हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी। जब तक जमानत नहीं मिलती तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।

judge2 1

2012 में हरियाणा की न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे न्यायाधीश जगदीप सिंह
2012 में हरियाणा की न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे न्यायाधीश जगदीप सिंह को पिछले साल ही सीबीआई स्पेशल जज के लिए चुना गया था। जो कि एक न्यायिक ऑफिसर के रूप में दूसरी पोस्ट है। सिंह 2012 में हरियाणा की न्यायिक सेवाओं में शामिल हुए और उन्हें सोनीपत में तैनात किया गया। सीबीआई कोर्ट पोस्टिंग, जो आम तौर पर उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा कई जांच के बाद दी जाती है ।

Manohar lal

इस बीच पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के उपद्रव करने वाले समर्थकों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। वहीं आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शातिं की अपील की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं और कोर्ट जो भी फैसला करेगी हम उसको लागू करवाएंगे। मुख्यमंत्री ने डेरा समर्थकों से खास तौर पर शांति की अपील की है।

amarinder singh

वही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी डेरा समर्थकों से खास तौर पर शांति की अपील की है।

dera sachaउल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख के खिलाफ यह मामला लगभग 15 साल पुराना है जब एक अज्ञात महिला ने वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय सहित अनेक शीर्ष संस्थाओं को पत्र लिख कर डेरा सच्चा सौदा में साध्वियों के साथ अनैतिक कृत्य होने का आरोप लगाया था। पत्र में स्पष्ट तौर पर डेरा प्रमुख के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाये गये थे। शुरूआत में पत्र के तथ्यों की जांच सिरसा के तत्कालीन सत्र जज को सौंपी गई थी जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में डेरा में कुछ गलत होने की आशंका जाहिर की थी।

punjab and haryana highcour

इस बीच उच्च न्यायालय ने सत्र जज की आशंकाओं का पत्र का स्वत: इसका संज्ञान लेते हुये सीबीआई को मामले की जांच के आदेश दिये। सीबीआई ने प्रारम्भिक जांच में पर्याप्त तथ्य पाये जाने पर डेरा प्रमुख के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया था जिसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दिये जाने पर मामले में स्थगनादेश मिल गया।

punjab police security

अक्तूबर 2004 में स्थगनादेश खारिज होने के बाद सीबीआई ने जांच तेज कर दी तथा जुलाई 2007 में उसने अम्बाला की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। बाद में सीबीआई अदालत पंचकूला स्थानांतरित हो गई और तब से वहीं मामले की सुनवाई चल रही थी।

judge3 1

वर्ष 2009 में मामले की सुनवाई के दौरान दो और पीडि़त महिलाएं सामने आइ और इन्होंने अदालत में अपने बयान दिये जिससे डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला और मजबूत हो गया। वर्ष 2011 से 2016 तक अदालत में सुनवाईयों के दौरान इस मामले में कुल 52 गवाह पेश हुये। डेरा की ओर अदालतों में पैरवी कर रहे वकीलों ने गुमनाम पत्र की विश्वसनीयता तथा पीडि़ताओं की मेडिकल जांच न होने पर सवाल उठाये।

Ram Rahim

मामला अदालत में चलता रहा। लेकिन इसमें काफी विलम्ब हो जाने पर अदालत ने इस पर गत 25 जुलाई को रोज सुनवाई का फैसला लिया। मामले में गत 17 अगस्त को जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुनाने के लिये 25 अगस्त की तारीख तय की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।