ऐतिहासिक होगी जींद की रैली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐतिहासिक होगी जींद की रैली

NULL

गुरुग्राम : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को होने वाली जींद रैली ने विपक्षियों की नींद उड़ा रखी है। एक और भाजपा ने इस रैली को हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ओर सफल रैली बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उक्त बात भाजपा नेता और पूर्व आईआरएस अनुराग बख्शी ने शनिवार को बसई रोड पर आयोजित बाईक महारैली को रवाना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जींद रैली की सफलता भाजपा हरियाणा के लिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इन चुनावों में एक बार फिर भाजपा की जीत पर मुहर लगाने का काम करेगी।

आज भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक और रिकार्ड तोड विकास कार्यों ने विपक्षी दलों की राजनीति को हाशिए पर ले खड़ा किया है और इसी बौखलाहट को छिपाने के लिए इनके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। पूर्व की सरकारों के व्यापक भ्रष्टाचार क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद से निजात पा चुकी जनता अब नौकिरयों की भर्ती में योग्यता और पारदर्शिता के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकास की नई गंगा में डुबकी लगा रही है जो विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रहा है।

बख्शी ने कहा कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वार्षिक बजट जो रोटी, कपड़ा, मकान और किसान को समर्पित है भाजपा के इसी विकास के एजंडे का प्रमाण है ओर इसीलिए जनता फिर केंद्र में और हरियाणा में भाजपा को सत्ता पर काबिज देखने का मन बना चुकी है और जींद की युवा हुंकार रैली आगामी जनादेश का आगाज करेगी। इस अवसर पर बिहारी लाल कालरा, राजेश अरोडा, गौरव कालडा, संजीव सतीजा, सचिन मुंजाल, राजेश कुमार आशीष गुप्ता, बलराज वर्मा, दीपिका कवात्रा, यशपाल कालडा, नरेंद्र नागपाल, जयप्रकाश, राजेश शर्मा, मोनू, धीरज, लाल मुनि रावत, प्रवीन, आलोक कुमार, अनुज, जोगिंद्र डागर, सुभाष खरबंदा, नरेश महलावत, मनीष वर्मा, गुलशन, सतीश, अश्विनी कालडा, इनायत आदि मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– एमके अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।