सैनी दो तो मायावती 8 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैनी दो तो मायावती 8 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

लासुपा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार सैनी , बसपा के प्रभारी डा. मेघराज व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती प्रेस कांफ्रेंस करके

रोहतक : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी-बसपा गठबंधन मंगलवार को प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों के बंटवारे व उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। मंगलवार को लासुपा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार सैनी , बसपा के प्रभारी डा. मेघराज व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों के बंटवारे व उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। इस प्रकार लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करने वाला लोसुपा-बसपा गठबंधन प्रदेश का पहला दल होंगे।

जब लोसुपा-बसपा का गठबंधन हुआ था तब यह तय किया गया था कि प्रदेश की दस लोकसभा सीटों में से दो पर लासुपा व 8 पर बसपा अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। सूत्रों के अनुसार रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमों की अध्यक्षता में हुई गठबंधन के नेताओं की बैठक में सीटों के बंटवारें का अंतिम रूप दे दिया गया। लोकतंत्र सुरक्षा पाटी सोनीपत व भिवानी से अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि बसपा प्रदेश के अन्य 8 लोकसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी।

सैनी बसपा कोटे से हो सकते हैं कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार
बसपा सूत्रों के अनुसार कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी इसी क्षेत्र से बसपा के कोटे से चुऩाव मैदान में उतर सकते हैं। अगर राज कुमार सैनी बसपा के कोटे से चुनाव मैदान में उतरते हैं तो हरियाणा के इतिहास में यह मौका है कि जब किसी दल का प्रमुख गठबंधन के दूसरे दल की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेगा।

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजकुमार सैनी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर सांसद चुने गए थे। भाजपा नेताओं से उनका तालमेल नहीं बैठा। वह प्रदेश में अपने स्तर पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के नाम से अलग से चार सालों तक जन सभाएं करके गैर जाटों को इकट्ठा करने के अभियान में जुटे रहे।

आखिरकार उन्होंने पिछले दिनों लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नाम पर अपना अलग दल चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड करवा लिया। मजेदार बात यह है कि लोकसभा में आज भी उनकी गिनती भाजपा सांसदों में होती है। न तो उन्होंने आज तक सांसद पद से त्यागपत्र दिया है और न ही भाजपा ने उसे निकाला है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।