करनाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीते दिनों लोकसभा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी गई झप्पी तथा बाद में आंख मचकाने की घटना से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश ने उनके नाटक को देख लिया है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी केवल नाटकबाज है। उन्होने कहा कि भाजपा केवल देश के विकास पर भरोसा करती है। मगर कांग्रेस की फितरत नाटक करने की रही है।
नई अनाज मंडी में आयोजित पौधागिरी कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हिस्सा लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में जिन नगर निगमों में पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो गया है। वहां जल्द ही चुनाव होंगे। उन्होने कहा कि करनाल में वार्ड बंदी का कार्य पूरा हो गया है। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से बात हो गई है। चुनाव आयोग डेट का टेबलटाईम तय कर रहा है। चुनाव समय पर होंगे। पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण को लेकर पूरे प्रदेश में लाखों पेड़ लगाए जाने है। उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाले सभी पौधे सुरक्षित रहें। इसके लिए एक योजना बनाई गई है।
इसके तहत हर छात्र-छात्रा अपने हाथों से लगाए गए पौधे को समय-समय पर खाद और पानी देंगे। अपना व पौधे का नाम तथा रोपण तिथि लिखेंगे। छ: महीने की अवधि के बाद पौधे की ग्रोथ अथवा लम्बाई की पैमाईश करेंगे। ऐसा करके विद्यार्थी को सम्बंधित स्कूल के माध्यम से 50 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जो तीन साल तक और छ: बार मिलेगी। इस प्रकार तीन साल में पौधा पेड़ का आकार ले लेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से विद्यार्थी का पौधा सूख गया, तो वह अगले साल पौधागिरी प्रतियोगिता में दोबारा भाग ले सकता है।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शपथ दिलाई कि हम पौधा लगाकर उसे सींचने तथा पेड़ बनने तक उसकी रक्षा करेंगे और अपने वातावरण को हरा-भरा बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने पौधा लेकर बच्चों के बीच में जाकर यह संदेश दिया कि इस सामाजिक दायित्व में हम सब साथ हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को नई अनाज मंडी में प्रशासन द्वारा आयोजित पौधागिरी कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अनाज मंडी परिसर में पिलखन का पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया और विद्यार्थियों को पौधा लगाकर उसे सींचने तथा पेड़ बनने तक उसकी रक्षा करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में तुलसी का एक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, प्रदेश महामंत्री वेदपाल, ओ.एस.डी. अमरेन्द्र सिंह, डीसी आदित्य दहिया, एसपी एस.एस. भोरिया, प्रवीन लाठर, योगेन्द्र राणा तथा पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत कईअधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
– हरीश चावला