हरियाणा में जाति विशेष का राज : राजकुमार सैनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में जाति विशेष का राज : राजकुमार सैनी

राजकुमार सैनी ने कहा मैं फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा में भाषण देने नहीं आया, बल्कि ये बताने आया

फरीदाबाद : कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने कहा है कि मैं फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा में भाषण देने नहीं आया, बल्कि आप लोगों को ये बताने आया हूं कि किस प्रकार हरियाणा में जाति विशेष का राज रहा है और उन्होंने अपनी जाति के लोगों को सरकारी नौकरियों में भर दिया। अब इस व्यवस्था को बदलना होगा। एक परिवार एक रोजगार की नीति को लागू करना होगा। ये बातें रविवार को तिगांव विधानसभा के गावं अमीपुर में युवा नेता मनोज भाटी द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार सैनी ने कहीं। इस अवसर पर युवा नेता मनोज भाटी, उपाध्यक्ष खेमचंद सैनी एवं तिगांव विधानसभा के अध्यक्ष दयानंद नागर सहित सैकड़ों लेागों ने पगड़ी बांध कर सांसद राजकुमार सैनी का भव्य स्वागत किया और चांदी का मुकुट बांध कर उनका सम्मान किया।

भारी बरसात में ग्रामीण राजकुमार सैनी की भाषणों को सुनने के लिए जनसभा में डटे रहे। श्री सैनी ने कहा कि वह आज दो सितम्बर को पानीपत्त में आयोजित होने वाली जनसभा को लोगों को न्यौता देने आए हैं और अपील करने आए है कि हरियाणा की खुशहाली के लिए आगामी 2 सितम्बर को पानीपत्त पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी का तो पुरा परिवार ही सरकारी नौकरी पर है और कई परिवार तो आज भी ऐसे हैं जो आजादी से लेकर आज तक एक भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है। हमें इस व्यवस्था को बदलना ही होगा। इसी प्रकार बीजेपी ने भी दलितों, पिछड़ों के लेागों का वोट लेकर सत्ता में आई और आज प्रदेश में फिर एक बार उसी जाति विशेष के आगे घुटने टेक दिए । जिसके खिलाफ हरियाणा की जनता ने जनादेश दिया था।

पानीपत के मैदान से होगा चौथी लड़ाई का आगाज : राजकुमार सैनी

पहले इनेलो-कांग्रेस दलित पिछड़ों के हकों को लुटती रही और आज वहीं काम बीजेपी कर रही है और 90 प्रतिशत लोगों का अपमान कर रही है और उनके हकों को लुटवा रही हैं। जब हरियाणा जल रहा था तो किसी ने अवाज नहीं उठाई, लगता था कि जनप्रतिनिधयों ने मौन धारण कर लिया हो। ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत हैं और दोबारा उनके झांसे में न आए क्योंकि इन्हें दलित और पिछड़े तभी याद आते हैं जब ये सत्ता से बाहर होते हैं। चौटाला का तो बच्चा बच्चा राजनीति में है इनका कोई राजनैतिक दल नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है जिसमें पुरा परिवार शामिल हो कर कम्पनी की तरह इस दल को चला रहे हैं। इस प्रकार की व्यवस्था को समाप्त करना होगा। आज राहुल गांधी पिछड़ों की बात करते हैं जबकि 12 बार उनकी सरकार रही एक बार भी उनको पिछड़ों, दलितों की याद नहीं आई। जनता ने सभी दलों की कार्यशैली को बखूबी देख लिया है इनके झांसे में दोबारा नहीं पडऩा। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ओमबीर, गीताजंली, विरेन्द्र ठेकेदार , महीपाल सरपंच, बलराज बैंसला, लेखपाल नागर जिला अध्यक्ष सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।