पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन ने किया मंत्री आवास घेरने का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन ने किया मंत्री आवास घेरने का ऐलान

NULL

पलवल: हरियाणा गर्वमैन्ट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के सैकड़ों कर्मचारी आगामी 13 मई को प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मन्त्री डाक्टर बनवारी लाल के बाबल रेवाड़ी आवास का धेराव करेंगे। यह निर्णय आज रसूलपुर रोड़ स्थित यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया बैठक की अध्यक्षता प्रधान योगेश शर्मा ने की जबकि संचालन शाखा सचिव बालकिशन शर्मा ने किया बैठक को राज्य प्रधान विरेन्द्र सिंह डंगवाल ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने राज्य सरकार पर कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए बताया कि पब्लिक हेल्थ में 1894 कर्मचारियों की तीन हजार रुपए के र्निधारित वेतन में 2006में लगाया गया था दस वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने के बावजूद भी इनकी सेवाओं को नियमित नहीं किया जा रहा है।

जबकि विभाग में 15 हजार पद रिक्त हैं नियमित भर्ती नहीं होती है जन सेवोओ के विभागों का निजीकरण किया जा रहा है पब्लिक हेल्थ की ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपा जा रहा है पंचायत पन्प आपरेटरो को 4050 रुपये के वेतन का भुगतान बैंक द्वारा नहीं कर रही हैं जबकि पंचायत विभाग के कमीशनर ने 2 सितम्बर 2016 को इनके वेतन का भुगतान बैंकों ​के माध्यम से करने के आदेश जारी किए थे इन आदेशों की अवहेलना हो रही हैं यूनियन ने कर्मचारीयों की मांगों को लागू करवाने के लिए 25 अप्रैल को माननीय जन स्वास्थ्य मंत्री को आन्दोलन का नोटिस दिया था लेकिन अभी तक मन्त्री जी ने यूनियन को वार्तालाप का समय नहीं दिया विभागीय मंत्री की टालमटोल की नीतियों से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है इसकी प्रदेश भर से कर्मचारी बड़ी संख्या में बाबल रेवाड़ी पहुचगे। बैठक को जिला प्रधान राकेश तंवर चेयरमैन डालचन्द शर्मा शिव राम कूडू रामजीत वीर सिंह तेवतिया राधेलाल आदि ने भी सम्बोधित किया।

– देशपाल सौरोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।