लोक निर्माण मंत्री ने लिया निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोक निर्माण मंत्री ने लिया निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा

NULL

गुरुग्राम: गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम तथा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने हीरो होंडा चौंक तथा राजीव चौंक पर चल रहे निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। गुरुग्राम में हीरो होंडा चौंक व राजीव चौंक पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए आज लोक निर्माण मंत्री अचानक वहां पहुंच गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में यह जरूरी है कि सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो। उन्होंने हीरो-होण्डा चौक पर जलभराव रोकने के लिए भी अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए ये निर्माण कार्य शुरू किए हैं जिन पर तेजी से काम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजीव चौक, सिग्रेचर टॉवर चौक, इफको चौक के सुधारीकरण से गुरुग्राम के विकास को बढ़ावा मिलेगा। एनएचएआई के प्रौजेक्ट डायरेक्टर ए के शर्मा ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि 31 मई 2018 तक राजीव चौंक पर चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा तथा हीरो होंडा चौंक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दूसरा हिस्सा 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा।

– अरोड़ा, सतबीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।