करनाल/नीलोखेड़ी : करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ट नागरिक कल्ब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि गौशाला में पलने वाली गऊओं का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत में युगों युगों से गौमाता की पूजा की जा रही है। राष्ट्र के लोग गऊओं को माता का दर्जा देते है। इसलिए गऊओं के लालन-पालन के लिए सामूहिक तौर पर हम सबको आगे आना होगा।
वह जिले के गांव बहलोलपुर स्थित पराशर तीर्थ के निकट स्थापित की गई मंगलपाण्डे नन्दी गौशाला के उद्घाटन अवसर पर लोगो को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर गौशाला के संचालक गोपाल स्वामी, बाबा भल्लागिरी महाराज, वैध देवेन्द्र बत्तरा तथा कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य राकेश नागपाल खासतौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर वरिष्ट नागरिक कल्ब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पराशर तीर्थ पर ग्रामीणों ने उन्हे बुलाकर बड़ा एहसान किया है। उन्होने कहा कि वह खुद पराशर गौत्र से ताल्लुक रखती है। उन्हे यहां पहुंच कर बेहद खुशी हो रही है।
उन्होने ग्रामीणों से कहा कि उनका पूरा परिवार गौमाता में विशेष आस्था और श्रद्धा रखता है। उन्होने लोगो को यह भी बताया कि उनके पति और करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा जी बचपन में जब काफी बीमार पड़ गए थे, तो उन्हें गौमाता का दूध पिलाने को कहा गया था। उनके पति बचपन से गौमाता का दूध पीकर पले-बड़े है। उनके परिवार पर गौमाता की विशेष कृपा रही है। इसलिए उनका पूरा परिवार न केवल गऊओं से विशेष लगााव रखता है। बल्कि गऊओं की सेवा भी करता है। उन्होने कहा कि नन्दी गौशाला का विकास हम सबको मिलकर करना है।
उन्होने कहा कि आपके सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा इस गौशाला के विकास के लिए न केवल हर संभव प्रयास करेंगे, बल्कि जरूरत पडऩे पर हरियाणा सरकार से और मदद भी दिलवाएंगे। उन्होने कहा कि गऊओं के सरंक्षण और विकास के लिए करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा सदैव तत्पर रहते है। उन्होने पहले भी कई गऊशालाओं में गऊओं के विकास के लिए ग्रांट भी दी है। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने विकास और रोजगार को लेकर कई समस्याएं भी रखी। जिसे उन्होने ध्यानपूर्वक सूना और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास में भाजपा की सरकार कोई और कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। हर समस्या का निधान होगा।
इस अवसर पर उन्होने गांव के प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। उन्होने गांव में ही एक गुफा के द्वार के दर्शन भी किए। इस मौके पर भाजपा महिला की जिला अध्यक्ष मीना काम्बोज, वीरेन्द्र सिंह चौहान, ऊषा कश्यप, गौशाला के प्रधान ओमपंकाश अरोड़ा, चेयरमैन हुकुम सिंह राणा, गांव के सरपंच कर्मबीर, सरपंच परमबीर चौंचड़ा, भाजपा के जिला सचिव अमनदीप शर्मा, वीरेन्द्र सिंह गौंदर, मंडल अध्यक्ष विकास काजल, सतबीर जैणी, सुभाष दासदुपेर, सोनू डाचर, रमेश जुंडला तथा जगमाल सांभली समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
– चावला/गुलाटी