निजी मेडिकल कॉलेजों से भरवाया जाएगा 10 करोड़ का बांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निजी मेडिकल कॉलेजों से भरवाया जाएगा 10 करोड़ का बांड

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों तथा निजी गैर सहायता प्राप्त मेडिकल संस्थानों से 10 करोड़ रुपए का बांड भरवाया जाएगा ताकि वे गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद की भांति बच्चों को अधर में छोड़कर न भाग सकें। श्री विज ने बताया कि इन कॉलेजों के बच्चों को एडजैस्ट होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को अधिगृहित करने का मामला मुख्यमंत्री के विचारधीन है, जिसपर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। श्री विज ने बताया कि इनकी फीस के निर्धारण को मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसके तहत एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए टयूश्न फीस व विकास शुल्क 10 लाख रुपए वार्षिक तथा एनआरई विद्यार्थियों के लिए आरम्भिक फीस 1.10 यूएस डॉलर तय की गयी है।

इससे पहले निजी मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियोंं से अपनी सुविधानुसार एवं मनमर्जी की फीस वसूलते थे, जिसपर भविष्य में रोक लग सकेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने निजी विश्वविद्यालयों एवं डीम्ड विश्वविद्यालयों को भी हरियाणा निजी मेडिकल संस्थान के दाखिला, फीस एवं रखरखाव एवं शैक्षणिक मानक अधिनियम 2015 में लाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए टयूश्न फीस 2.80 लाख वार्षिक व एनआरआई विद्यार्थियों के आरम्भिक फीस 44 हजार यूएस डॉलर, बीएएमएस तथा बीएचएमएस के 1.50 रुपए वार्षिक व 15 प्रतिशत एनआरआई विद्यार्थियों के 25 हजार यूएस डॉलर फीस निर्धारित की है।

इसी प्रकार बीपीटी, एमपीटी, बीएससी नर्सिंग व पोस्ट बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 हजार रुपये व 15 प्रतिशत एनआरई विद्यार्थियों के 15 हजार यूएस डॉलर तथा एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 75 हजार वार्षिक व 15 प्रतिशत एनआरई विद्यार्थियों के 15 हजार यूएस डॉलर फीस निर्धारित की गई है। इनमें बीपीटी एव एमपीटी को छोडकऱ शेष सभी में फीस की वार्षिक वृद्घि 5 फीसदी हो सकेगी।

– आहूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।