प्रधानमंत्री ने हरियाणा को बताया- हिम्मत, हौसला, दोस्त और हमसफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री ने हरियाणा को बताया- हिम्मत, हौसला, दोस्त और हमसफर

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोमवार को गुरुग्राम जिला के गांव सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज तथा फर्रूखनगर में बनने

गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गांव सुल्तानपुर से ही रिमोट का बटन दबाकर पलवल जिला के गांव दुधौला में बनने वाली श्री विश्वकर्मा कौशल युनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। इस शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पलवल जिला के गांव दुधौला में यूनिवसिटी स्थल पर दिखाया गया। इस यूनिवर्सिटी की पूरी परियोजना पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

यह विश्वविद्यालय युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा जो रोजगार प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। गांव दुधौला में यह परिसर 82.7 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा। इस विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण के लिए इस वर्ष 389.24 करोड़ रुपये के टेंडर भी किए जा चुके है।

इसका निर्माण तीन चरणों मे करवाया जाएगा। पहला चरण वर्ष-2020 तक पूरा किए जाने की योजना है। इस विश्वविद्यालय में लगभग 1000 युवाओं को जीएसटी का प्रशिक्षण देने की भी योजना है। अब तक विश्वविद्यालय में 139 युवाओं को पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत हिसार, गुरूग्राम, रोहतक, करनाल तथा सिरसा में ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा 68 छात्रों को उद्यमिता की टे्रनिंग दी गई है जबकि 30 छात्रों को जर्मन भाषा की टे्रनिंग दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा 21 उद्योगों के साथ विभिन्न कोर्सिंज के प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। गुरूग्राम जिला में युवाओं को साइबर सिक्योरिटी के साथ नेटवर्क सिक्योरिटी तथा एप्लीकेशन सिक्योरिटी की ट्रैनिंग दी गई है। समय की मांग के अनुरूप कम्युनिकेशन एंड लाइफ स्किल में वर्ष-2018 में अब तक गुरूग्राम, फरीदाबाद, धारूहेड़ा, बल्लभगढ़ व पलवल जिलों के 1072 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

सक्षम सटिज़्फिकेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 32 युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनेल्टी डैव्लपमेंट में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को 10 हजार रुपये तक का स्टाइफंड भी दिया जा रहा है। इस विश्वविद्यालय के प्रस्तावित परिसर में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अलावा, ऑडिटोरियम एंड कन्वेंशन सेंटर, कैफेटेरिया, सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, टीचिंग एंड नॉन टीचिंग रेजीडेंशियल एरिया, लड़कों व लड़कियों के अलग-2 हॉस्टल, शॉपिंग सेंटर, हैल्थ सेंटर, कम्युनिटी सेंटर, स्टेडियम, जिमनेजियम, स्वीमिंग पूल, स्पोट्र्स एंड रीक्रिएशनल फैसिलिटी, फीडर स्कूल एंड कॉमन फैसिलिटी आदि बनाए जाने की योजना है।

एसकॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो का भी शुभारंभ 

modi_khattar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरूग्राम जिला के गांव सुल्तानपुर से रिमोट कंट्रोल के माध्यम से एसकॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मैट्रो भाग का उद्घाटन किया। यह मागज़् कश्मीरी गेट-एसकॉर्ट मुजेसर से जुड़ा हुआ है। एसकॉर्ट मुजेसर- राजा नाहर सिंह मैट्रो भाग 3.2 किलोमीटर लम्बा है, जो मेट्रो की वायलट लाइन से जुड़ा हुआ है।

इस भाग पर संत सूरदास (सिही) और राजा नाहर सिंह के नाम से 2 स्टेशन होंगे। गुरूग्राम फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद मेट्रो से जुडऩे वाला बल्लभगढ़ हरियाणा का चैथा शहर है। इस विस्तार के बाद कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह मैट्रो कॉरीडोर 46.6 किलोमीटर लम्बा होगा। वर्तमान में हरियाणा में 25.8 किलोमीटर मेट्रो लाइनें संचालित हैं और इस भाग के शुरू होने के बाद यह लम्बाई 29 किलोमीटर हो जाएगी। इस सेक्शन पर भारत में निर्मित मेट्रो चलेंगी।

इस लाइन को बनाने का कार्य फरवरी 2015 में शुरू किया गया था। एसकॉर्ट मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो भाग कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बल्लभगढ़ शहर के साथ-साथ फरीदाबाद, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली और केन्द्रीय दिल्ली के क्षेत्रों से जुड़ा है। भारी संख्या में लोग प्रतिदिन अपने कार्यों से बल्लभगढ़ और दिल्ली के बीच सफर करते हैं और यह कॉरीडोर ऐसे लोगों के लिए अतन्त उपयोगी रहेगा।

सीएम ने डिग्री कालेज-अस्पताल का किया शिलान्यास 

khattar 1

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गुरुग्राम जिला के गांव सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज तथा फर्रूखनगर में बनने वाले 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का गांव सुल्तानपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके पक्ष में जयकारे लगाए।

गुरूग्राम जिला के फर्रूखनगर ब्लॉक में पिछले लंबे समय से डिग्री कॉलेज की कमी महसूस की जा रही थी, जिसकी मांग लगातार यहां के स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयासों के चलते आज आखिरकार इस मांग को अमलीजामा पहनाया गया। अपनी वर्षों पुरानी मांग को पूरा होते देख ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।

उन्होंने मुख्यमंत्री का अपनी इस मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस डिग्री कॉलेज के बनने से युवाओं को पढऩे के लिए अपने गांव से दूर नही जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में भी नारे लगाए।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा आज सुल्तानपुर में ही फर्रूखनगर में बनने वाले 50 बैड के अस्पताल का शिलान्यास किया। इस अस्पताल के बनने से यहां के लोगों को पहले से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें ईलाज के लिए गुरूग्राम नही जाना पड़ेगा।

– सतबीर भारद्वाज, हंसराज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।