गोहाना रैली में PM मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले-सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते ही बढ़ जाता है पेट दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोहाना रैली में PM मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले-सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते ही बढ़ जाता है पेट दर्द

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे है। रैली में पीएम मोदी ने कहा, आपने लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया। जिनको भ्रम था कि सोनीपत, रोहतक, जींद, समेत इस पूरे क्षेत्र के मालिक हैं, उनको आप सभी ने अपना फैसला सुना दिया। जिन्होंने यहां की शांत, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का ज़हर घोलने का प्रयास किया, उनको आपने सबक सिखा दिया। 
पीएम मोदी ने कहा, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ, पूरा कानून लागू हुआ। 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 अगस्त को हटा दी। और तभी से कांग्रेस वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, कि कोई दवा काम नहीं कर पा रही। 
1571386900 gohana1
उन्होंने कहा, हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में मरोड होने लगती है। सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, तो कांग्रेस का पेट दर्द बढ़ जाता है, जब गलती से कोई बालाकोट का नाम ले लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे उछलने लगती है, छटपटाने लगती है। 
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है। कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हैं। कांग्रेस को उन दलितों, पिछड़ों की संवेदनाओं की भी चिंता नहीं है, जिनको आज़ादी के 7 दशक तक जम्मू-कश्मीर में उनके जायज अधिकार से वंचित रखा गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘आप जितनी चाहें, मेरी आलोचना कर सकते हैं लेकिन कम से कम ‘मां भारती’ को तो सम्मान दीजिये।’’ सोनपत जिले में आने वाला गोहाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ समझा जाता है। लेकिन लोकसभा चुनाव में हुड्डा सोनीपत संसदीय सीट से और उनके पुत्र दीपेंदर सिंह हुड्डा रोहतक संसदीय सीट से हार गए थे। इस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा ‘‘आपने लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े नेताओं का अंहकार तोड़ दिया।’’ उन्होंने सोनीपत को ‘किसान’, ‘जवानों’ और ‘पहलवानों’ की भूमि करार दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।