राष्ट्रपति का अम्बाला वायु सेना स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति का अम्बाला वायु सेना स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत

NULL

अम्बाला : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज दिल्ली से मोहाली जाते समय वायु सेना स्टेशन अम्बाला छावनी पहुंचे। अम्बाला पहुचने पर राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जबकि जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने महामहिम को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के साथ भारत की प्रथम महिला एवं राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद, पुत्र प्रशांत कुमार, पुत्री स्वाति कोविंद और पुत्र वधु गौरी कुमार भी इस दौर में शामिल रहे।

राष्ट्रपति का स्वागत करने वाले में एयर ऑफिसर कमाडिंग एल के चावला, ब्रिगेडियर सुरेन्द्र सिंह सिद्धु, कार्यकारी जी.ओ.सी मेजर जनरल कुलवंत सिंह नीज्जर, मेयर रमेश लाल मल, एडीजीपी डॉ. आर सी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, एसडीएम सुभाष चन्द्र सिहाग व प्रशासन, वायु सेना और सेना के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

रामनाथ कोविंद आज मोहाली में एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रात: दिल्ली से रवाना हुए थे और भारतीय वायु सेना के जहाज में प्रात: 9 बजकर 5 मिनट पर वायु सेना स्टेशन अम्बाला छावनी पहुंचे थे। यहां पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया और वे अपने परिजनों सहित वायु सेना के हैलीकॉप्टर से 9 बजकर 24 मिनट पर अम्बाला से मोहाली के लिए रवाना हो गए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।