15 अगस्त की तैयारियों का हुआ रिहर्सल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 अगस्त की तैयारियों का हुआ रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाहाबाद मारकंडा में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां एसडीएम कुण्डू

शाहाबाद मारकंडा : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाहाबाद मारकंडा में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां एसडीएम सतबीर सिंह कुण्डू के मार्गदर्शन में युद्धस्तर पर जारी हैं। विभिन्न 14 स्कूलों व दो कालेज के लगभग 1000 बच्चे मार्च पास्ट, पीटी शो, डंबल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास अनाज मंडी शाहाबाद में कर रहे हैं। तहसीलदार दिनेश ढिल्लो तथा खंड शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का अवलोकन किया और प्र्रदर्शन में मामूली खामियों को सुधारने के लिए इंचार्ज अध्यापकों व बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उपमंडल स्तरीय समारोह में शाहाबाद के एसडीएम सतबीर सिह कुण्डू ध्वजारोहन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और पुलिस, होमगार्ड, स्काऊटस, गर्ल गाईड व एनसीसी की टुकडियां द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों, उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, खिलाडियों और मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम नई अनाज मंडी शाहाबाद मारकंडा में आयोजित किया जाएगा। आज रिहर्सल कार्यक्रम मेें सिटीहार्ट, डीएवी सैंटेनरी, माता रूकमणी राय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, विश्वास पब्लिक स्कूल, गीता विद्या मंदिर, सतलुज स्कूल, गर्वनमैंट स्कूल चढूनी जाट्टान, आर्य गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सरकारी स्कूल खरींडवा, राजकीय हाई स्कूल नगला, आरपी डीएवी, आर्य कन्या कालेज, एमएन कालेज, एसजीएनपी गर्ल स्कूल, राजकीय स्कूल नंबर-1 शाहाबाद तथा खानेवाल खालसा स्कूल के छात्र और छात्राएं कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्वाभ्यास के चलते दिल्ली के कई स्कूल कल 10 बजे खुलेंगे

इस मौके पर अन्य के अलावा सचिव मार्किट कमेटी अफसर, प्रिंसीपल विद्यासागर शुक्ला, राजबीर यारा, अंजू गुप्ता, सुशील त्यागी, राजीव गुप्ता लंडी, हरदीप कौर चढूनी जाट्टान, मनदीप शर्मा डीएवी स्कूल शाहाबाद, मुख्यध्यापक हाजिंद्र सिंह नगला, प्रदीप कुमार कल्याणा, एएसडीओ विनोद कुमार गुप्ता, डीपी रविंद्र सिंह, कंवर पाल, पीटीआई हरप्रताप सिंह, नरेश कुमार, सुखविंद्र सिंह, अनीता शर्मा, सीमा, सुरेंद्र वधवा ढंगाली, लैक्चरर हरविंद्र ​‌सिंह चढूनी जाट्टान, अवशीश शर्मा नलवी, मंडी सुपरवाईजर दलबीर सिंह, जसविंद्र ङ्क्षसह सहित सूचना लोकसंपर्क विभाग के कृष्ण लाल प्रजापति भी मौजूद थे।

– रूबी प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।