किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

NULL

फरीदाबाद: उपायुक्त समीरपाल सरों ने 25 अगस्त 2017 को सीबीआई कोर्ट पंचकूला द्वारा डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के मामले में निर्णय लिए जाने के उपरान्त जिले में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज यहां सैक्टर.15ए स्थित अपने कैम्प कार्यालय में अपने अधीनस्थ जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेन्द्र दहिया, बल्लबगढ़ के एसडीएम प्रताप सिंह, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार तथा डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

श्री सरो ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त निर्णय के उपरान्त जिले में 25 अगस्त को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त रखना बेहद आवश्यक है। किसी भी उपमण्डल में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को डेरा के अनुयायी अथवा अन्य शरारती किस्म के लोग अंजाम न दें इस ओर विशेष ध्यान रखा जाये। जानमाल की हिफाजत के साथ.साथ ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य प्रकार की जनसुविधाओं से जुड़ी सेवाएं नियमित रूप से बरकरार रखना भी सभी आला अधिकारी सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होंने कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।