मैट्रो के लिए 2 करोड़ की लागत से बनाए गए गार्डर को बिछाने की तैयारियां शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैट्रो के लिए 2 करोड़ की लागत से बनाए गए गार्डर को बिछाने की तैयारियां शुरू

NULL

बल्लभगढ़: गुड़गांव नहर पर मेट्रो के लिए स्टील का आई गार्डर बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। फरीदाबाद ट्रैक पर पहली बार इस तरह का स्टील गार्डर लगाया जा रहा है। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए ये गार्डर फिलहाल गुडईयर मेट्रो स्टेशन के समीप सड़क किनारे रखवाए गए हैं, जहां डीएमआरसी इंजीनियरों की देखरेख में कंपनी के इंजीनियर गार्डर को आपस में जोडऩे में जुटे हैं। उधर, दूसरी ओर स्टील गार्डर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से समय तय किया जा रहा है, ताकि जरूरत के मुताबिक हाईवे से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके। अभी तक फरीदाबाद ट्रैक पर सिमेंटिड गार्डर लगाए जाते रहे हैं। लेकिन बल्लभगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट में जमीन मिलने में आई दिक्कत के कारण डीएमआरसी को यू गार्डर के डिजाइन में बदलाव करना पड़ा तथा 27 मीटर लंबे सिमेंटिड गार्डर के स्थान पर 40 मीटर लंबाई में स्टील के आई गार्डर लगाए जाने का मसौदा तैयार किया था।

इसके निर्माण का जिम्मा फरीदाबाद के नंगला रोड पर स्थित जीएम इंजीनियर एंड फेब्रीकेटर प्राइवेट लि. को सौंपा। दो महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसे चार टुकड़ों में क्रेनों से लाकर एनसीबी कंपनी के सामने रखा है। जीएम इंजीनियर्स एंड फेब्रीकेटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक तरुण गर्ग ने बताया कि यह गार्डर नई टेक्नोलोजी के स्टील से बना है। जो डीएमआरसी की ओर से निर्धारित ग्रेड से बनाया गया है। यह अन्य ग्रेड के स्टील से वजन में कम और काफी मजबूत होता है। इस गार्डर की गारंटी 120 साल के लिए तय की गई है। डीएमआरसी के मुख्य परियोजना अधिकारी आरपी कौशर, एलएंडटी के परियोजना अधिकारी सुनील शर्मा समेत डीएमआरसी के कई इंजीनियरों ने आई गार्डर का बारीकी से निरीक्षण किया।

– सुरेश बंसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।