प्रद्युम्न मर्डर का आरोपी छात्र हुआ कोर्ट में पेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रद्युम्न मर्डर का आरोपी छात्र हुआ कोर्ट में पेश

NULL

गुरुग्राम: चर्चित प्रद्युम्न हत्याकांड में कंडक्टर अशोक को तो जमानत मिल गई। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को गुरुग्राम की ज्वाइनल कोर्ट के मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अदालत को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। आरोपी छात्र की पेशी के दौरान सुबह से ही मीडिया और वकीलों की गहमा गहमी रही। अदालत ने आरोपी छात्र की न्यायिक हिरासत आगामी 6 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बुधवार को सीबीआई फरीदाबाद बाल सुधार गृह से प्रद्युम्र की हत्या के आरोपी छात्र को गुरुग्राम ज्वाइनल अदालत में लेकर आई। सीबीआई के वकील एके बस्सी ने अदालत में याचिका दायर कर आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट लेने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आगामी 29 नवंबर की तारीख निश्चित कर दी। अब सीबीआई और आरोपी छात्र के वकील याचिका पर बहस करेंगे।

सोमवार से ही गुरुग्राम अदालत में प्रद्युम्र हत्याकांड प्रकरण को लेकर गहमा-गहमी चल रही है। मंगलवार को प्रद्युम्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद अशोक कंडक्टर को जमानत मिल गई थी। बुधवार को भी आरोपी छात्र की पेशी होनी थी। इसी सूचना से अदालत परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद कर दिया गया था। सुबह से ही वकील और मीडिया कर्मी इंतजार करते नजर आए। पूरे दिन अदालत में प्रद्युम्र हत्याकांड को लेकर चर्चा चलती रही।

गत 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दूसरी में पढऩे वाले छात्र प्रद्युम्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने बस के कंडेक्टर अशोक को प्रद्युम्र की हत्या का आरोपी बनाया था और उसे जेल भेज दिया था। यह मामला इतना गरमाया कि इसका मीडिया ट्रायल हो गया। काफी हंगामा के बाद मामला इंटरनेशनल हो गया और सरकार ने इसे सीबीआई को सौंप दिया।

– सतबीर, अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।