प्रद्युम्न हत्याकांड: 11वीं के छात्र ने PTM और परीक्षा टालने के लिए की थी प्रद्युम्न की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रद्युम्न हत्याकांड: 11वीं के छात्र ने PTM और परीक्षा टालने के लिए की थी प्रद्युम्न की हत्या

NULL

हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्दुम्न हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। प्रद्युम्न हत्याकांड में 11वीं के हत्‍या का आरोपी छात्र को सीबीआई ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया। बता दे कि सीबीआई के मुताबिक आरोपी की आयु 16 साल से ज्‍यादा है। इसलिए उसे जुवेनाइल बोर्ड में पेश किया गया। अब कोर्ट यह तय करेगा कि उसके ऊपर मुकदमा नाबालिग या बालिग में से आखिर किस श्रेणी में चलाया जाए। बोर्ड आज शाम पांच बजे इस संबंध में निर्णय देगा। सीबीआई ने आरोपी की 6 दिन की कस्‍टडी भी मांगी है।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि आरोपी छात्र ने एग्जाम और पीटीएम की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी छात्र स्कूल में होने वाली परीक्षा और पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को टालना चाहता था। इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के संबंध में जांच के दौरान कई वैज्ञानिक सबूत भी मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखा है। CBI सूत्रों के मुताबिक पहले दिन से ही उसे शक हुआ जब इस छात्र के बयान में बहुत विरोधाभास दिखा। इसने ही प्रद्युम्न को सबसे पहले देखा था और सूचना दी थी। इसे आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद अधिकारिक बयान जारी होगा।

ह‌िरासत में ल‌िए गए छात्र के प‌िता ने कहा मेरे बेटे को फंसाया जा रहा

वहीं, हिरासत में लिए गए छात्र के पिता का कहना है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। सीबीआई पहले ही मेरे बेटे से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है। आरोपी 11वीं के छात्र के पिता ने सीबीआइ की कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कबूल किया है कि उनके बेटे से सीबीआई टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की थी।

यही नहीं गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है। पिता का यह भी कहना है कि सबसे पहले उनके बेटे ने ही माली को प्रद्दुम्न के साथ हुए हादसे की बात बताई थी। छात्र के पिता का दावा है कि सीबीआई ने उनके बेटे को हिरासत में लेने में जल्दबाजी की।

बता दें कि सितंबर महीने में गुरुग्राम के रेयान इंटरनैशल स्कूल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया था। भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल के टॉइलट में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्दुम्न का शव पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस पर उठे सवालों और मामले के तूल पकड़ने पर हरियाणा सरकार ने मामले को सीबीआइ को सौंप दिया था।

सीबीआई ने इस मामले में को हाथ में लेने के बाद बस कंडक्टर के साथ ही स्कूल के माली हरपाल, टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट जुड़े कई लोगों से पूछताछ की है। यहां तक की सीबीआई ने बस कंडक्टर और माली के साथ रेयान इंटरनेशनल स्कूल जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। जिस टॉयलेट में वारदात को अंजाम दिया गया वहां भी जांच की गई।

इस केस की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुड़गांव पुलिस को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कई कमियां सामने आई थी। सबसे बड़ी बात ये कि स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। यहां तक की स्कूल बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी, जिससे अंदर आना-जाना बेहद आसान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।