नाम चर्चा घर पर बढ़ा पुलिस का पहरा ताकि अंदर ने घुसे असामाजिक तत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाम चर्चा घर पर बढ़ा पुलिस का पहरा ताकि अंदर ने घुसे असामाजिक तत्व

NULL

फरीदाबाद: सोमवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर बलात्कार के मामले में आने वाले सजा के फैसले के बाद फरीदाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। डीसीपी विष्णुदयाल ने डेरा का मुआयना कर सुरक्षा के लिए 40 पुलिसकर्मी और लगा दिए गए हैं। डेरा को खाली करा कर चारों तरफ पुलिस ने डेरा डाल दिया है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआइ कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के बाद हुई आगजनी की घटना के बाद प्रदेश में जगह-जगह स्थित सभी डेरा के सील करने आदेश कर दिए गए। पुलिस से 10 से 12 जवान डेरा के अंदर गश्त कर रहे हैं। मुख्य दरवाजे पर पुलिसकर्मियों पीसीआर के साथ तैनात हैं। इसके अलावा डेरा के चारों तरफ भी पुलिसकर्मी गश्त लगा रहे हैं। ताकि असामाजिक तत्व अंदर घुसकर किसी तरह का नुकसान न कर सकें। जिला उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त भी लगातार हर प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।

उधर नाम चर्चा घर को सील करने की भी अधिकारियों में चर्चा थी लेकिन फिलहाल सीलिंग की कार्यवाही को प्रशासनिक अधिकारियों ने टाल दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कल फैसला आने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी इस आश्रम को सील करेंगे। फरीदाबाद पुलिस ने कल ही इस आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया था और आज यहां इसे सील करने की तैयारी भी थी। लेकिन सीलिंग की इस कार्रवाई को जिले के आला अधिकारियों ने कल फैसला आने तक फिलहाल टाल दिया है। पुलिस ने नाम चर्चा घर के गेट पर एक तरह से लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी है।

डेरे के अंदर पुलिस की पूरी टीम तैनात कर दी गई है और बाहर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। हालांकि यहां डेरा सच्चा सौदा का एक सेवादार अभी भी है जो डेरे की देखभाल और साफ-सफाई कर रहा है। बाहर से आने वाले किसी भी शख्स पर पूरी निगरानी पुलिस द्वारा रखी जा रही है। बल्लभगढ़ के डीसीपी विष्णु दयाल की माने तो धारा 144 लगी हुई है और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना या फिर उपद्रव के लिए फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस सिविल में और वर्दी में तैनात हैं। डीसीपी की माने तो आश्रम को सील किया जाना है, लेकिन यह जिम्मेदारी जिला उपायुक्त की है। वे देखेंगे इसे कब और कैसे सील किया जाना है।

(राकेश देव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।