Mewat हिंसा के दौरान गायब हुए मुस्लिम समाज के 4 लोगों को पुलिस ने ढूंढा, PGI अस्पताल में कराया भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mewat हिंसा के दौरान गायब हुए मुस्लिम समाज के 4 लोगों को पुलिस ने ढूंढा, PGI अस्पताल में कराया भर्ती

हरियाणा के नूंह में हिंदू समुदाय के लोगों की यात्रा पर गोलीबारी और पत्थरबाजी करने के बाद मेवात

हरियाणा के नूंह में हिंदू समुदाय के लोगों की यात्रा पर गोलीबारी और पत्थरबाजी करने के बाद मेवात में भड़की हिंसा शुरू हो गई। जिसकी वजह से अलग-अलग जगह से भी आगजनी और झड़प की खबरें सामने आ रही है। बता दें ऐसे में मेवात में 31 जुलाई को हिंसा के दौरान लापता हुए 4 चार लोग रोहतक पीजीआई में भर्ती हुए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर तीन की पहचान नहीं हो पाई है सभी लोग गंभीर हालत में है जिनका इलाज चल रहा है।  
तलाश में उनके परिजन पीजीआई रोहतक पहुंच रहे
तो वहीं वहीं लापता हुए लोगों की तलाश में उनके परिजन पीजीआई रोहतक पहुंच रहे है। चार घायलों में से एक 17 वर्षीय किशोर की पहचान हो पाई है। हिंसा की चपेट में आकर घायल हुए 17 वर्षीय किशोर के चाचा का कहना है कि उसका भतीजा काम सीखने के लिए गया ता वो बेवजह भीड़ की चपेट में आ गया। पीड़ित के चाचा ने नूंह में हुई हिंसा को गलत बताया। वहीं  एक और घायल व्यक्ति अपने नाम के अलावा ठीक से कुछ नहीं बता पा रहा है।  
वात में जो हिंसा हुई है वह पूरी तरह से गलत है
आपको बता दें घायल किशोर के चाचा सिराजुद्दीन ने कहा कि उनका इस हिंसा से कुछ भी लेना देना नहीं है उनका 17 वर्षीय भतीजा स्कूल में पढ़ता है और लैब पर काम सीखता है। हर रोज की तरह 31 जुलाई को भी लैब पर काम सीखने के लिए गया था, लेकिन लैब बंद होने के कारण घर आ रहा था इस दौरान वो हिंसा का शिकार हो गया। सिराजुद्दीन ने कहा कि मेवात में जो हिंसा हुई है वह पूरी तरह से गलत है और इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। बहराल पूरे हरियाणा में पुलिस अलर्ट हो गई है और मस्जिदों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।