पचास हजार का ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पचास हजार का ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

NULL

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार द्वारा गठित एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोस्टवांटेड 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बदमाश के कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। एसटीएफ टीम गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ कई मामलों में अतिवांछित बदमाश को गिरफ्तार कर चुकी है। हरियाणा सरकार द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम करने तथा अपराधियों की धर पकड़ के उद्देश्य का संज्ञान लेते हुए आईजी सौरभ सिंह व डीआईजी बी सतीश बालन के नेतृत्व में एसटीएफ स्पेशल टास्क फ ोर्स हरियाणा का गठन किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के रविन्द्र कुमार ने बताया कि आईजी सौरभ सिंह व डीआईजी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार एसटीएफ की झज्जर जिला में तैनात टीम के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विशेष रुप से अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए गठित की गई एसटीएफ हरियाणा की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक बदमाश को अवैध हथियार सहित काबू किया । उन्होंने बताया कि मनोज कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम झज्जर क्षेत्र में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अनेक मामलों में अतिवांछित 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन हथियार लिए हुए किसी अन्य वारदात की फि राक में झज्जर कोसली रोड पर स्थित बस अड्डा गांव रईया के पास खड़ा है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्परता से मौका पर पहुंची तो बस अड्डा रईया के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख कर उक्त व्यक्ति सन्देजनक हालात में तेज कदमों से चलते हुए भागने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज पुत्र अनिल निवासी गांव दुबलधन जिला झज्जर बतलाया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।