नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई, राजस्थान के गांव में छापेमारी कर 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई, राजस्थान के गांव में छापेमारी कर 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में पुलिस ने ने कई लोगों को गिरफ्तार कर

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में पुलिस ने ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी कई गिरफ्तारी की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने हिंसा राजस्थान के चूहड़पुर गांव में छापेमारी के दौरान 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इससे पहले हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अभी तक नूंह हिंसा को लेकर 61 प्राथमिकता दर्ज की जा चुकी है और 287 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
30 जुलाई को की थी प्लानिंग 
आपको बता दें, हरियाणा के फिरोजपुर नमक गांव के रहने वाले अलीजान ने कबूला है की नूंह में 31 जुलाई को निकाली जा रही यात्रा धार्मिक यात्रा पर हमला करने की योजना अपने गांव तथा रिश्तेदारों के साथ 30 जुलाई की रात को बना ली थी। यात्रा पर फायरिंग करने के लिए गैर लाइसेंसी बंदूको की गोलियां जुटाना शुरू कर दी थी। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा भरवा कारतूस भी इक्कठा कर लिए गए थे। पूछताछ के दौरान अलीजान ने तीन लोगों का नाम बताया है जिनमे से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और अब उनसे भी पूछताछ की जा रही है। 
चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल 
वहीं, आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था और पुछताछ करने के बाद बुधवार को उसे अदालत में पेश कर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से गैर लाइसेंसी डबल बैरल मिली है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।