पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार देर सांय पानीपत के आर्य महाविद्यालय के सभागार में हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से आयोजित मुशायरे एक शाम अटल के नाम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताएं सभी के लिए प्रेरणादायी रहेंगी। वे देशभक्ति से ओतप्रोत एक ऐसे राजनेता, विचारक और अजातशत्रु थे, जिन्हें हर पार्टी के हर विचारधारा के लोगों ने याद किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी चाहे देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे हो या विपक्ष में रहे हों, उन्होंने देश के भीतर और बाहर देश का मान बढ़ाया है।
उनके मन के विचारों को ऐसे कार्यक्रमों में बोलना हम सभी के लिए गर्व की बात है। वहीं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पधारे सभी कवियों और शायरों से आहवान किया कि वे अपनी प्रबुद्ध कलम से समाज का सही मार्गदर्शन करते रहें। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे मुशायरों के आयोजन से नई पीढ़ी उनके आदर्शों और सिद्धान्तों को अपनाती रहेगी। उन्होंने इस मुशायरे के आयोजन के लिए हरियाणा उर्दू अकादमी की प्रशंसा की। हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार उपमन्यु ने अकादमी का विस्तृत ब्यौरा रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा उर्दू अकादमी के 32वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित करवाया जा रहा है। यह 13वां कार्यक्रम है। पूरे साल में कुल 32 कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे।
पुलिस किसी भी सरकार का आईना होती है : मनोहर लाल
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार, विधायक महीपाल ढांडा, विधायक रोहिता रेवड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशु शेरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, सुनील सोनी, देवेन्द्र दत्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर नवाज देव बंदी, हास्य कवि योगेन्द्र मुददगिल, पानीपत के हर गोबिन्द, महाबीर गुडडू ने अपनी कविताओं से समा बांधा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित ब्राउसर का विमोचन भी किया।