PM Modi Viral Speech : सरकार समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM Modi Viral Speech : सरकार समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी

PM Modi Viral Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा

PM Modi Viral Speech : पीएम मोदी ने लोगों से क्या किया वादा ?

पीएम मोदी(PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी जी और उनके साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। यह टीम सुशासन और अनुभव का एक अद्भुत संगम है, जो यहां के लोगों के सपनों को साकार करने के साथ ही राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, जवानों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”

rajnathsingh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नायब सिंह सैनी को दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए लिखा, ”हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए नायब सिंह सैनी को हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से सैनी के नेतृत्व में टीम हरियाणा, प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में और विकास को नई बुलंदी तक पहुंचाने में सफल सिद्ध होगी। मैं नायब सैनी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं।”

Nayab Singh Saini

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सैनी ने क्या कहा ?

नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्स पोस्ट पर लिखा, ”नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए सर्वप्रथम 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हार्दिक आभार। मेरे जैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का मुख्य सेवक बनने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। प्रधानमंत्री जी हरियाणा से आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने के लिए असीमित ऊर्जा प्रदान करता है। आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में हरियाणा विकास की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। विकास की ये नॉनस्टॉप यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी। पूर्ण बहुमत की तीसरी बार भाजपा सरकार पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ सुशासन, समानता और गरीब कल्याण के लिए काम करेगी।”

cm yogi

सीएम योगी के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”नायब सिंह सैनी को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।