धारा 370 को हटाना नहीं चाहते पीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धारा 370 को हटाना नहीं चाहते पीएम

भाजपा सरकार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है। अगर प्रधानमंत्री चाहे तो 2 दिन का सत्र बुलाकर

कैथल : भाजपा सरकार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है। अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहे तो 2 दिन का सत्र बुलाकर धारा 370 को हटा सकते हैं लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहते। यह आरोप है सांसद दुष्यंत चौटाला का। वह रविवार शाम को गांव खुराना में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस आने का भी क्रेडिट खुद ले रहे हैं ऐसा लगता है कि जैसे वो हमारे शहीद हुए जवानों की शहादत को भूल चुके हैं।

वह इस पर भी राजनीति कर रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में वायु सेना द्वारा जो स्ट्राइक किया गया है, उसमें अब तक यह सामने नहीं आया कि कितने आंतकवादी मरे थे। केंद्र सरकार दावा कर रही है कि पाकिस्तान पर वायु सेना की कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं परंतु यह साबित नहीं होता कि वहां पर कितने आतंकवादी मारे गए है।

हरियाणा सरकार पर तंज कसते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चाहने वाले बिल्डरों को नया कॉन्ट्रैक्ट दे रही गई और उनको शक्तिशाली बना रही है। विधानसभा में बिल पास हुआ है कि गुडग़ांव में उबड़ खाबड़ भूमि को समतल बनाकर वहां पर क्रलैट बनाए जाएंगे। तो यह सिर्फ बड़े लोगों के ही जेब भरने का काम कर रही है।

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को वर्ष में 6000 रुपए किसान सक्वमान निधि योजना पर सवाल उठाते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह किसी छोटे बच्चे को खेलने के लिए झुनझुना दिया जाता है उसी तरह सरकार की यह योजना भी मात्र चुनावी झुनझुना है।

(मोहित गुलाटी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।