उचाना के विकास की प्लानिंग चंडीगढ़ से नहीं उचाना से ही हाेगी : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उचाना के विकास की प्लानिंग चंडीगढ़ से नहीं उचाना से ही हाेगी : दुष्यंत

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना के विकास की प्लॉनिंग चंडीगढ़ से नहीं बल्कि उचाना से

जींद : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना के विकास की प्लॉनिंग चंडीगढ़ से नहीं बल्कि उचाना से ही बनेंगी। यहां से विकास की प्लॉनिंग जींद डीसी ऑफिस से चंडीगढ़ जाएगी। वो हर महीने 15वें दिन उचाना आप लोगों के बीच आएंगे। आज आप लोगों से मिलने आया हॅूं। एक दिन पहले ही प्रमोग्राम बना था। इतनी भारी संख्या में आप लोग आशीर्वाद देने पहुंचे हो। आप लोगों की हर समस्या मेरी समस्या है। 
इसलिए हर समस्या का समाधान होगा। कोई भी अधिकारी लोगों को कामों को लेकर परेशान न करें। प्राथमिकता के आधार पर लोगों के काम करें। वे गुरूवार को उचाना के किसान सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता इस बात की चिंता न करें कि मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे सब पता है किन लोगों ने हमारे लिए काम किया है। अब कुछ लोग ऐसे हमारे पास नजर आ रहे है जो चुनाव में हमारे खिलाफ थे। 
हर कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। सबसे पहले मेरे कार्यकर्ता का काम होगा। बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। आप लोग इतनी जल्दी न करें। मेरे पास 11 विभाग है हर विभाग को समझने में कुछ समय लगेगा। जो जिम्मेदारी मेरे को चंडीगढ़ पहुंचा कर दी है उस जिम्मेदारी पर खरे उतरने का काम करूंगा। जींद जिले को चंडीगढ़ से कम नहीं रहने देंगे। उचाना विकास के मामले में अग्रणी हो इस सोच के तहत काम किया जाएगा। 
इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, युवा मोर्चा के जिला प्रधान विश्ववीर नम्बरदार, भलेराम श्योकंद, शहरी प्रधान महेन्द्र लोधर, विरेन्द्र कौशिक, नसीब घासो, बलराज श्योकन्द, सुभाष बन्सल, मनोज शर्मा, रणबीर श्योकन्द, गुरदीप सांगवान, उचाना एसडीएम राजेश कोथ, हैफेड के मैनेजर अशोक सिहाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।