CM खट्टर की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान व्यक्ति ने किया आत्मदाह की कोशिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM खट्टर की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान व्यक्ति ने किया आत्मदाह की कोशिश

मनोहर लाल खट्टर की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सोनीपत जिले के राठधना गांव से गुजरने के दौरान गांव

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सोनीपत जिले के राठधना गांव से गुजरने के दौरान गांव के एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्मदाह करने का प्रयास किया। व्यक्ति ने अपनी पहचान राजेश के तौर पर बतायी है। उसने पत्रकारों से कहा कि अपने बेटे के बेरोजगार होने की वजह से उसने यह कदम उठाया जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उसे नौकरी का ‘‘आश्वासन’’ दिया गया था।
सोनीपत की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोधरा ने बताया कि यात्रा सोनीपत जिले में पड़ाव के निकट पहुंचने वाली थी कि पास में व्यक्ति ने कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और खुद को आग लगा ली। हरियाणा के मंत्री और सोनीपत से भाजपा विधायक कविता जैन ने कहा कि यात्रा जब गांव पहुंची तब उन्होंने एक व्यक्ति को आग में घिरा देखा जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को उसकी मदद का निर्देश दिया गया। राज्य की शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री जैन ने कहा, ‘‘मैं यात्रा बस पर थी तभी हमने एक व्यक्ति को आग की लपटों में घिरा देखा।

श्रद्धांजलि सभा में बोली प्रज्ञा ठाकुर- विपक्ष कर रहा मारक शक्ति का इस्तेमाल

घटना में चार और लोग जख्मी हुए हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य चार का सोनीपत के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’ एसपी के अनुसार व्यक्ति को पीजीआईएमएस, रोहतक के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि व्यक्ति खतरे से बाहर है। गोधरा ने बताया कि सुरक्षा भंग नहीं हुई और व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा वाहन के निकट नहीं पहुंच पाया था।
1566820555 men
उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है। विधायक ने कहा, ‘‘व्यक्ति ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जायेगी हालांकि अभी प्राथमिकता उसका जीवन बचाने की है। हरियाणा सरकार उसे हर संभव मदद मुहैया करायेगी।’’ राजेश ने अपने आत्मदाह को लेकर पत्रकारों से कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री से ‘आश्वासन’ मिलने के बावजूद उसका बेटा बेरोजगार था, इसलिए उसने आत्मदाह का कदम उठाया। इस पर जैन ने कहा, ‘‘मैं आपको एक बात बताना चाहूंगी कि सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि उसने यह कदम क्यों उठाया और उसकी मानसिक स्थिति क्या है तथा किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया।’’ 

G-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा, किसी तीसरे की जरूरत नहीं

रोजगार मुहैया कराने में पारदर्शिता सुनिश्चित के लिये राज्य सरकार को श्रेय देते हुए विधायक ने कहा, ‘‘हरियाणा में 52 साल के इतिहास में हमारी सरकार ने पिछले पांच साल में योग्यता के आधार पर एवं पारदर्शिता बरतते हुए अधिकतम 75,000 रोजगार का सृजन किया है… यह पहले की सरकारों की तरह नहीं है जब नौकरी पाने के लिये पक्षपात का चलन था।’’ हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले चुनाव के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 अगस्त को कालका से खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखायी थी। राज्य भर में भ्रमण के बाद यात्रा का समापन आठ सितंबर को रोहतक में होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।