जनहितैषी नीतियों की आम नागरिक तक बनाई जाए पहुंच : खट्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनहितैषी नीतियों की आम नागरिक तक बनाई जाए पहुंच : खट्टर

टीम ने सरकारी तन्त्र एवं व्यवस्था में बदलवा लाने का कार्य किया है। इसका श्रेय प्रौजेक्ट डायरेक्टर डॉ.

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगियों ने अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए जनहितैषी नीतियों की आम नागरिक तक पहुंच आसान एवं पारदर्शी बनाने में अनुकरणीय कार्य किया है। इसीलिए नागरिक अब इन सेवाओं का बढ़चढ़ लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां सुशासन सहयोगियों के साथ बैठक कर वर्ष भर किए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि सुशासन सहयोगियों ने सरकार की 480 सेवाओं एवं योजनाओं को एक ही छत के नीचे मुहैया करने के लिए ऑनलाईन करने में भी अहम भूमिका निभाई। इसके लिए टीम ने सरकारी तन्त्र एवं व्यवस्था में बदलवा लाने का कार्य किया है। इसका श्रेय प्रौजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता को जाता है। इसके लिए वे ओर सभी सुशासन सहयोगी बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन सहयोगी हरियाणा सरकार में लिए गए अपने अनुभवों को जीवन में उतारें ओर आगे बढ़ें। 
उन्होंने आशा जताई कि वे बुलंद इरादों के साथ वांछित सफलता पाएं। उन्होंने कहा कि अब सुशासन सहयोगियों का यह तीसरा बैच सम्पन्न हुआ है तथा शीघ्र ही चैथा बैच कार्य करने के लिए जुलाई माह में आएगा। इस बैच से सरकारी स्कूलों को सैल्फ फाईनेंस की दिशा में कार्य शुरू करवाया जाएगा ताकि प्रदेश में शिक्षा का स्तर ओर ज्यादा बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि सुशासन सहयोगियों ने ऑनलाईन सर्विस बुक, रोड़वेज डिपो को घाटे से उबारने, जिला मॉर्डन लाईबरेरी, हरियाणा 100/112 पर भी विस्तार से कार्य किया। 
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं, सोसल ऑडिट, ठोस कचरा प्रबंधन पर भी कार्य कर सरकार को अपने सुझाव पेश किए। उन्होंने कहा कि पौद्यगिरी कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों ने 21 लाख पौधे लगाए गए। इस माह भी 15 जुलाई से पौद्यगिरी कार्यक्रम लांच किया जाएगा, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को हराभरा बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
(आहूजा) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।