भाजपा को लोग गांव में नहीं घुसने देंगे : अभय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा को लोग गांव में नहीं घुसने देंगे : अभय

NULL

सिरसा : नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह धर्मपत्नी एवं उचाना से विधायक प्रेमलता पर बड़ा आरोप लगाया है। सिरसा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह कहते है कि वो ईमानदार है जबकि उनकी धर्मपत्नी उचाना से विधायक प्रेमलता गरीबों को एमएलए की खाते से मिलने वाली ग्रांट तक खा गई है। चौटाला यही नही रूके उन्होने तो ये भी कहा कि जींद जिला परिषद के अध्यक्ष रहे विनोद सिंगला से भी चुनाव के दौरान विधायक प्रेमलता ने पांच लाख रूपये लिए थे।नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खटटर अपनी सरकार को ईमानदार बताते है जबकि उनकी पूरी की पूरी सरकार भ्रष्ट है और सरकार के सभी मंत्रियों के विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर को गिली-डंडा खेलने और विदेशों में सैर-सपाटा करने से ही वक्त नही मिल रहा है जबकि हरियाणा का आम आदमी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है। उन्होने कहा कि इनेलो ने एसवाईएल को लेकर लगातार संघर्ष किया है और आगामी 15 जुलाई तक जेल भरो आंदोलन चलेगा और तब तक अगर सरकार ने एसवाईएल का निर्माण शुरू नही करवाया तो बीजेपी सरकार का ऐसा हाल होगा कि लोग उन्हें अपने गांव में भी नही घुसने देगें।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के 70 प्रतिशत विधायक अपने विधायक कोटे का पैसा जरूरतमंद लोगों को देनेे की बजाए अपनी जेब में डालते हैं। उनके साथ इस अवसर पर प्रो. सेवासिंह बाजवा व प्रो. बूटा सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, सिरसा के विधायक मक्खनलाल सिंगला, कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह, रानियां के विधायक रामचंद्र कंबोज, पूर्व मंत्री भागीराम, अभय सिंह खोड़, विनोद गोदारा, अजब ओला, महावीर शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।