नि:शक्त बच्चों के सहयोग के लिए आगे आएं लोग : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नि:शक्त बच्चों के सहयोग के लिए आगे आएं लोग : मनोहर लाल

मनोहर लाल शनिवार को श्रवण वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र सोनीपत में कन्या छात्रावास के उद्घाटन अवसर पर संबोधित

सोनीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से ऐसे बच्चे और नागरिक हैं जो नि:शकत हैं। यह सभी समाज की मुख्यधारा में कैसे शामिल हों और इनका जीवन सामान्य कैसे बने इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। इसके लिए पहले भी सरकार व संस्थाएं कार्य कर रही हैं और भविष्य में भी इस कार्य में सरकार, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, उद्योगपतियों को मिलकर सहयोग करना होगा। 
मनोहर लाल शनिवार को श्रवण वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र सोनीपत में कन्या छात्रावास के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। 32 छात्राओं के लिए एक करोड़ रुपये की लागत से इस छात्रावास का निर्माण ब्रेक पार्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर स्कीम के तहत किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में इस तरह के आठ केंद्र चलाए जा रहे हैं और सैकड़ों बच्चे इनमें शिक्षा व कौशल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। पलवल में बनाए गए विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में हम कौशल शिक्षा से जुड़े 800 कोर्स तैयार किए गए हैं। यह कोर्स पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय करें और फिर नौकरी भी मिले इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान ब्रेक पार्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत किए कार्य के लिए प्रशंसा की और अन्य उद्योगों को भी इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया। 
इस दौरान उन्होंने श्रवण वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र सोनीपत में के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान हरियाणा श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण समिति पंचकूला की उपाध्यक्ष कम चेयरपर्सन शरणजीत कौर ने सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 32 छात्राओं के लिए इस हॉस्टल की मांग पिछले काफी समय से थी और अब यह हॉस्टल तैयार होने से इन बच्चों को सुविधा मिलेगी। 
इस दौरान ब्रेक पाटर्स इंडिया लिमिडेट के एमडी अनिल भाटिया ने बताया कि उन्हें जब एक वर्ष पहले इस हॉस्टल के लिए प्रशासन ने संपर्क किया तो उन्होंने बड़ी खुशी से इसके लिए कार्य शुरू किया। अब लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से यह छात्रावास समर्पित किया जा रहा है। इस तरह से 177 से अधिक कार्य उन्होंने जिला में किए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। 
इस अवसर पर राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, हरियाणा पब्लिक इंटरप्राईजेज के वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, उमेश शर्मा, देवेंद्र कौशिक, हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह, उपायुक्त डा. अंशज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, एसडीएम विजय सिंह सहित सभी कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।