जनता उन्हीं को आशीर्वाद देती है जो जनता के लिए काम करे, सत्ता के लिए नहीं : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता उन्हीं को आशीर्वाद देती है जो जनता के लिए काम करे, सत्ता के लिए नहीं : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार व पहले की सरकारों में बहुत अंतर है, हमने पारदर्शी

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार व पहले की सरकारों में बहुत अंतर है, हमने पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है, जींद की जनता ने हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर मोहर लगाकर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को विजयी बनाया है। प्रदेश की जनता उन्हीं को आर्शीवाद देती है जो जनता के लिए काम करे, सत्ता के लिए नहीं। मनोहर लाल शनिवार को जीटी रोड स्थित दाना-पानी होटल परिसर में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने जींद उपचुनाव की जीत की खुशी में मुख्यमंत्री को बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए पर्ची व भाईचारा चलता था। अपने चहेतों को नौकरी दी जाती थी परंतु हमने अंत्योदय के मंत्र को साकार करने के लिए पिछले दिनों डी गु्रप के करीब 18 हजार कर्मचारियों को मैरिट के आधार पर नौकरी दी है। प्रदेश के हर मोहल्ले में इस बात की चर्चा है इतना ही नहीं हमने इस भर्ती में ऐसे युवकों को भी मैरिट के लिए 5 अंक दिए हैं जिनके घर में कोई भी सरकारी नौकर नहीं है। इसकी भी चारों ओर सराहना हो रही है।

इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने विकास के साथ-साथ व्यवस्था को बदलने की पहल भी की है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, स्वच्छता व वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने को प्राथमिकता दी है। आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में हरियाणा आगे बढ़ रहा है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा में शुक्रवार को जो बजट पेश किया गया उसमें सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। उसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को बधाई दी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने सोचा था कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन देनी चाहिए परंतु प्रधानमंत्री ने इस बजट ऐसे मजदूरों को 3 हजार रुपये महीना व छोटे किसानों को 6 हजार रुपये वार्षिक पेंशन के रूप में सहयोग राशि देने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में भी बढ़ोतरी की है, व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया गया है, इस बोर्ड के माध्यम से व्यापारियों की उन्नति के लिए नियम बनाए जाएंगे।

इतना ही नहीं बेरोजगारी भत्ता, 1 हजार रुपये पेंशन से 2 हजार रुपये पेंशन वर्तमान सरकार द्वारा की गई और स्वस्थ भारत बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये ईलाज के लिए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बजट में मध्यम वर्ग, व्यापारी व कर्मचारियों के लिए इंकम टैक्स की सीमा 2.50 लाख से 5 लाख रुपये कर दी है। हरियाणा में बजट में एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि बजट के लिए 4 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है उसमें निर्णय लिया जाएगा कि हरियाणा का बजट कब लाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस बार का बजट भी प्रदेश की जनता के लिए हितैषी होगा। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर रेणू बाला गुप्ता, भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, महासचिव योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, केशकला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, हरियाणा राज्य बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उमेश चानना, सदस्य मीना काम्बोज, समाजसेवी बृज गुप्ता, अमर ठक्कर, अशोक सुखीजा, राज सिंह, भाजपा प्रवक्ता शमशेर नैन, मेहर सिंह कलामपुरा, अशोक मदान, वीर विक्रम कुमार, गिन्नी विर्क, जोगिन्द्र शर्मा, मेघा भंडारी, संकल्प भंडारी, खुर्शीद आलम, राकेश नागपाल, नंद लाल पांचाल, कविन्द्र राणा, ईलम सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।