नूंह जिले में पटवारियों के भ्रष्टाचार की लिस्ट में नाम आने से पटवारी हड़ताल पर है और दफ्तरों में ताले लटके हुए हैं जिसके चलते लोग अपने कामों को लेकर काफी परेशान हैं। लोग अपने काम जैसे जमीनों की फर्द, डोमासाइल, रजिस्ट्रियां, आदि काफी काम ऐसे हैं जिन्हें पटवारियों द्वारा की किया जाता है मगर पटवारियों के दफ्तर में ना बैठने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।
बता दें की पिछले कुछ दिन पहले हरियाणा के पटवारियों की भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ पटवारियों के नाम लिस्ट मे आए थे, जिसको लेकर पटवारियों ने पटवार एसोशिएशन के बेनर तले एक ज्ञापन भी सरकार को उपायुक्त के माध्यम से दिया था, जिसके बाद से ही पटवारियों के दफ्तर बंद नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से लोग अपने काम को कराने के लिए पटवारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।